Advertisement

BB15: 6 घंटे का Kissing सीन कर चुके हैं Abhijit Bichukale? बदतमीजी करने पर सलमान ने की बोलती बंद

शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि रविवार के एपिसोड में 'पर्दाफाश रिपोर्टिंग' सेगमेंट में सभी घरवाले एक दूसरे के बारे में शॉकिंग खुलासे करेंगे. इस टास्क में तेजस्वी प्रकाश अभिजीत के बारे में बेहद शॉकिंग बात कहती हुई नजर आ रही हैं. तेजस्वी कहती हैं- बिचकुले दादा ने एक म्यूजिक वीडियो में 6 घंटे का किसिंग सीन किया था.

अभिजीत बिचुकले अभिजीत बिचुकले
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST
  • अभिजीत के बारे में तेजस्वी का शॉकिंग खुलासा
  • सलमान ने की अभिजीत की बोलती बंद
  • रविवार के एपिसोड में मचेगा धमाल

Bigg Boss 15 Promo: बिग बॉस 15 के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अभिजीत बिचुकले को भले ही एक कमजोर खिलाड़ी समझा जा रहा है, लेकिन अभिजीत के शौकीन मिजाज और उनकी बदतमीजियों के चलते वो हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं. बिग बॉस के कमिंग एपिसोड में एक बार फिर अभिजीत को लेकर कुछ ऐसा शॉकिंग खुलासा होने वाला है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. 

Advertisement

अभिजीत को लेकर तेजस्वी का खुलासा

शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि रविवार के एपिसोड में 'पर्दाफाश रिपोर्टिंग' सेगमेंट में सभी घरवाले एक दूसरे के बारे में शॉकिंग खुलासे करेंगे. इस टास्क में तेजस्वी प्रकाश अभिजीत के बारे में बेहद शॉकिंग बात कहती हुई नजर आ रही हैं. तेजस्वी कहती हैं- बिचकुले दादा ने एक म्यूजिक वीडियो में 6 घंटे का किसिंग सीन किया था. अभिजीत के बारे में यह बात सुनकर सभी घरवाले शॉक्ड हो जाते हैं.


BB15:'Rakhi Sawant 2 दिन जेल में रह चुकी हैं', देवोलीना के खुलासे पर बोले Salman 'तुम्हारा होस्ट भी जेल जाकर आया है' 

'तेरी मां Stupid है', Karan Kundrra के कमेंट पर इमोशनल हुए Pratik, तेजस्वी पर भड़की राखी सावंत बोलीं- GF बनकर रह बीवी मत बन 

रश्मि संग अभिजीत ने की बदतमीजी

Advertisement

वहीं, शो में प्रेस के लोग घरवालों से सवाल करते हुए नजर आएंगे. इस दौरान रश्मि देसाई अभिजीत पर भड़कते हुए कहती हैं- यह गंदी सोच रखते हैं औरतों के लिए, पप्पियां मांगना, तौलिया खोल देना.

इसपर अभिजीत भड़कते हुए कहत हैं- यह बार-बार दोहराकर इमेज डैमेज कर रही है मेरी. अभिजीत की बातों से इरिटेट होकर रश्मि उन्हें इडीयट कह देती हैं. इसपर अभिजीत चिल्लाते हुए रश्मि पर पलटवार करते हुए कहते हैं- इडियट तेरा पूरा परिवार है. 

अभिजीत शो में गेस्ट से भी बदतमीजी करने लगते हैं, जिसपर सलमान उन्हें झाड़ते हुए चुप रहने के लिए कहते हैं. वहीं, देवोलीना भी शॉकिंग खुलासा करते हुए कहेंगी कि राखी सावंत 2 दिन जेल जाकर आई हैं. शो का प्रोमो वीडियो देखकर तो यह तय है कि रविवार के एपिसोड में एंटरटेनमेंट का डोज डबल होने वाला है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement