Advertisement

Shocking! Ekta Kapoor हुईं 'किडनैप'! बंदूक की नोंक पर गुंडों ने डराया, धमकाया, फिर...

एकता कपूर का नया शो लॉकअप जल्द शुरू होने वाला है. इससे पहले एकता कपूर को किडनैप कर लिया गया है. अगर ये हम कहें तो शायद आपको भरोसा नहीं होगा. इसलिए ये वीडियो देखें और सच का खुद ही पता लगाएं. वैसे कुछ लोगों ने इसे एकता का पब्लिसिटी गिमिक भी बताया है.

एकता कपूर एकता कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST
  • 27 फरवरी से स्ट्रीम होगा लॉकअप
  • एकता कपूर को लेकर शॉकिंग खबर

टीवी क्वीन एकता कपूर को लेकर शॉकिंग खबर आई है. ये खबर सुनकर आपको झटका लग सकता है. अगर हम आपसे कहेंगे कि टीवी वर्ल्ड की सबसे स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी को कुछ गुंडों ने बंदूक की नोंक पर किडनैप कर लिया है तो क्या आप यकीन करेंगे? शायद नहीं. लेकिन ऐसा हुआ है जिसका सबूत ये वीडियो देता है.

एकता कपूर को बदमाशों  ने घेरा, फिर धमकाया?

Advertisement

जी  हां, एकता कपूर को उनके बालाजी ऑफिस के बाहर कुछ बदमाशों ने कैद कर लिया. वे एकता को किडनैप कर फरार हो गए. हुआ यूं कि एकता कपूर अपने ऑफिस के बाहर पैपराजी को पोज दे रही थीं. तभी कुछ नकाबपोश गुंडे आए और एकता को कि़डनैप करने की कोशिश की. बदमाशों ने पैपराजी को वहां से निकलने की धमकी की. एक बदमाश  बंदूक ताने एकता कपूर को गाड़ी के अंदर बैठने को कह रहा है. धमका रहा है.

अर्जुन कपूर ने Ranbir Kapoor के साथ देखा ताजमहल, Alia Bhatt को टैग कर चिढ़ाया
 

एकता कपूर का प्रमोशनल गिमिक या कुछ और!

डरी सहमीं एकता कपूर को समझ ही नहीं आया कि एक पल में ये क्या हो गया. वो बदमाश को कहती हैं कि वे उन्हें नहीं जानती हैं. बदमाश  एकता को गाड़ी के अंदर बैठने को फोर्स करता है. एकता गाड़ी में बैठती हैं. फिर बदमाश एकता को लेकर फरार हो जाते हैं.  आपको भी ये वीडियो देखकर झटका लगा होगा. अब इतना परेशान करने वाला वीडियो भी है. पर आपको चिंता करने की जरूरत नहीं. क्योंकि एकता को किसी ने किडनैप नहीं किया है. ये एक प्रैंक वीडियो नजर आता है. जो शायद एकता ने जानबूझकर अपने नए रियलिटी शो लॉकअप के प्रमोशन के लिए किया है.

Advertisement

'लड़कियों से की न्यूड वीडियो कॉल, कॉम्प्रोमाइज की मांग', Urfi Javed ने कास्टिंग डायरेक्टर पर लगाए सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप
 

कमेंट्स सेक्शन में भी लोगों ने एकता कपूर की चोरी को पकड़ लिया  है. लोगों ने साफ कहा कि एकता ने ऐसा कर अपने शो को प्रमोट किया है. कुछ लोगों को एकता का ये एक्ट फनी भी लगा.  तो किसी ने एकता की एक्टिंग और उनके प्रमोशनल एक्टिविटी पर सवाल उठा दिए हैं. वैसे ये वीडियो है तो मजेदार. शायद ही आपने इससे पहले ऐसा प्रमोशनल एक्ट देखा हो.

एकता  का चर्चित रियलिटी शो 27  फरवरी से  ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर शुरू हो रहा है. निशा रावल और मुनव्वर फारुखी शो के कंफर्म कंटेस्टेट हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement