Advertisement

Shocking! BB कंटेस्टेंट्स की इमरजेंसी टेस्टिंग से खौफ का माहौल, Rakhi Sawant बोलीं- हम सबको बचा लो प्रभु

राखी सावंत भगवान से दुआ करती दिखीं. उन्होंने कहा कि उन सबको बचालो भगवान. होस्ट सलमान खान ने भी घरवालों को डराते हुए कहा कि ये बहुत बुरा वाला है. अब ये टेस्ट किस बात का था, ये कोरोना टेस्टिंग थी या कुछ और, इसका पता ऑडियंस को अपकमिंग एपिसोड में चलेगा.

राखी सावंत राखी सावंत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST
  • बिग बॉस हाउस में खतरा
  • घरवालों की हुई इमरजेंसी टेस्टिंग
  • क्या कोरोना का मंडराया खतरा!

बिग बॉस हाउस पर बड़ा संकट मंडराया है. घर में एमरजेंसी आ गई है. जिसने सभी कंटेस्टेंट्स को डरा दिया है. सभी कंटेस्टेंट्स का मेडिकल टेस्ट हुआ है. लेकिन ये टेस्ट किस बात का था और किस चीज के लिए था, इसकी जानकारी आने वाले एपिसोड में सामने आएगी.

घरवालों की हुई इमरजेंसी टेस्टिंग, क्या है ये खतरा?
शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें सभी घरवालों की इमरजेंसी टेस्टिंग की जा रही है. कंटेस्टेंट्स का बॉडी टेम्परेचर मेजर किया गया. उनकी स्किन टेस्ट की गई. जिसे देख सभी घरवाले डर गए हैं. हर कोई अलग अलग सवाल कर रहा है. किसी ने कहा ये जानलेवा है क्या? क्या ये खतरनाक है? क्या ये स्किन पर होता है? इसके क्या लक्षण होते हैं?

Advertisement

BB Weekend Ka Vaar: Tejasswi Prakash ने बढ़ाया Salman Khan का पारा, Sympathy कार्ड खेलने का आरोप, बोले- Shut Up
 

राखी सावंत भगवान से दुआ करती दिखीं. उन्होंने कहा कि उन सबको बचालो भगवान. होस्ट सलमान खान ने भी घरवालों को डराते हुए कहा कि ये बहुत बुरा वाला है. अब ये टेस्ट किस बात का था, ये कोरोना टेस्टिंग थी या कुछ और, इसका पता ऑडियंस को अपकमिंग एपिसोड में चलेगा.

सलमान ने लगाई तेजस्वी की क्लास
शनिवार का एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. सलमान का घरवालों पर वार होगा. होस्ट सलमान खान के निशाने पर इस हफ्ते होंगी तेजस्वी प्रकाश. सलमान खान ने तेजस्वी के रवैये पर उन्हें फटकार लगाई है. जिस तरह से तेजस्वी ने चैनल को कोसा, वो सलमान खान को नागवार गुजरा है. सलमान ने तेजस्वी से कहा- जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं क्या?

Advertisement

Samantha से Kajal Aggarwal तक, इंस्टाग्राम पर इन साउथ एक्ट्रेसेज की सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग
 

शो में एक्स विनर गौहर खान आएंगी और घरवालों को एक टास्क देंगी. गौहर खान की इस दौरान तेजस्वी से बहसबाजी भी होती दिखेगी. कुछ जर्नलिस्ट शो में आकर कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगे. कुल मिलाकर एंटरटेनमेंट का पूरा इंतजाम हो चुका है. तो देर किस बात की है, आप भी शनिवार को रात 9 बजे बिग बॉस का ये हैपनिंग और एंटरटेनिंग एपिसोड देखने के लिए तैयार रहिए.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement