Advertisement

बंद होने जा रहे हैं ये 6 शो, ये है मोहब्बतें और इश्कबाज भी लिस्ट

टीवी के पॉपुलर शोज जैसे कि ये हैं मोहब्बतें, इश्कबाज, मरियम खान- रिपोर्ट‍िंग लाइव, पोरस और साम धाम दंड भेद जल्द ही फैन्स को गुडबाय कहने जा रहे है.

टीवी शोज टीवी शोज
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

ये हैं मोहब्बतें और इश्कबाज जैसे शोज के फैन्स को ये जानकर धक्का लग सकता है कि उनके फेवरेट शोज जल्द ही ऑफ एयर होने जा रहे हैं.

 

ना सिर्फ ये दो शोज बल्कि जल्द ही टीवी के पॉपुलर 6 शोज को ऑफ एयर करने का फैसला लिया गया है. ऑफ एयर होने जा रहे इस शोज में ये हैं मोहब्बतें, इश्कबाज, मरियम खान- रिपोर्ट‍िंग लाइव, पोरस और साम धाम दंड भेद का नाम शामिल है. हालांकि ये 6 शो कब ऑफ एयर होंगे इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है.

Advertisement

बता दें टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहने वाले एकता कपूर का मशहूर शो "ये हैं मोहब्बतें" को लेकर पहले भी ये रिपोर्ट्स आईं थीं कि ये शो अक्टूबर में बंद हो जाएगा. छोटे पर्दे पर तकरीबन 5 साल तक दर्शकों का मनोरंजन करने वाले इस शो के 1500 से ज्यादा एपिसोड पूरे हो चुके हैं. रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया था कि मेकर्स फिनाले एपिसोड की भव्य स्तर पर शूटिंग करेंगे. खबर है कि मेकर्स इस एपिसोड की शूटिंग के लिए विदेश भी जा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement