Advertisement

BB15: एग्रेशन की हदें पार, Rashami Desai ने जड़ा Devoleena को जोर का थप्पड़, होंगी शो से बाहर?

Bigg Boss 15 Promo: टिकट-टू-फिनाले टास्क जीतने के लिए रश्मि और देवोलीना अपनी सालों की दोस्ती को भूल गई हैं. शो के प्रोमो में इसकी झलक साफ तौर पर देख सकते हैं. टिकट-टू-फिनाले टास्क में जीत हासिल करने के जोश में रश्मि और देवोलीना एक बार फिर एक दूसरे से भिड़ गई हैं और इस बार बात हाथापाई पर आ गई.

रश्मि देसाई और देवोलीना रश्मि देसाई और देवोलीना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST
  • जंग के मैदान में बदला बिग बॉस का घर
  • ओवर एग्रेसिव हुईं रश्मि देसाई
  • रश्मि ने देवोलीना को मारा थप्पड़

बिग बॉस के कई सीजन्स यूं तो अपने एंटरटेनिंग फैक्टर और दोस्ती के जाने जाते हैं. लेकिन बिग बॉस 15 सिर्फ लड़ाई-झगड़े, हाथापाई, एग्रेशन और धक्का-मुक्की के लिए ही याद किया जाएगा. सीजन खत्म होने को है, लेकिन घरवालों के बीच की नफरत एक दूसरे के लिए बढ़ती ही जा रही है. बिग बॉस शो में जहां कई दुश्मन दोस्त बनते दिखे हैं, तो इस सीजन में दो पुरानी बेस्ट फ्रेंड रश्मि देसाई और देवोलीना एक दूसरे के लिए आग उगलती हुई नजर आ रही हैं. लेकिन अब तो रश्मि देसाई और देवोलीना की लड़ाई ने सारी हदें पार कर दी हैं.

Advertisement

टिकट-टू-फिनाले जीतने के जोश में रश्मि ने खोए होश

टिकट-टू-फिनाले टास्क जीतने के लिए रश्मि और देवोलीना अपनी सालों की दोस्ती को भूल गई हैं. शो के प्रोमो में इसकी झलक साफ तौर पर देख सकते हैं. टिकट-टू-फिनाले टास्क में जीत हासिल करने के जोश में रश्मि और देवोलीना एक बार फिर एक दूसरे से भिड़ गई हैं और इस बार बात हाथापाई पर आ गई.

Bigg Boss 15, 19 Jan 2022, Written Updates: अभिजीत ने बिगाड़ा Tejasswi Prakash का गेम, खूब रोईं एक्ट्रेस 

स्ट्रैपलेस मोनोकनी में TV एक्ट्रेस Shraddha Arya ने शेयर की रोमांटिक फोटोज, पति संग लिए स्कूबा डाइविंग के मजे

रश्मि ने जड़ा देवोलीना को थप्पड़
घरवालों को वीआईपी जोन में जगह बनाने का अब आखिरी मौका मिलेगा. रश्मि और देवोलीना दोनों ही इस मौके को गंवाना नहीं चाहतीं. रश्मि और देवोलीना राखी से उनके हक में फैसला लेने को कहती हैं. लेकिन राखी रश्मि और देवोलीना के बीच चिंगारी भड़काने का काम करती हैं. ऐसे में रश्मि और देवोलीना के बीच जबरदस्त लड़ाई हो जाती है. रश्मि राखी से चिल्लाते हुए कहती हैं, तू इसकी सुनने वाली है ना इससे बड़ी झूठी कोई नहीं है. रश्मि देवोलीना पर भड़कते हुए कहती हैं तू लोगों को इस्तेमाल करती है और फिर रश्मि देवोलीना को गुस्से में जोर का थप्पड़ मार देती हैं. 

Advertisement

रश्मि राखी से बार-बार कहती दिख रही हैं कि वो गलत कर रही हैं. अब राखी टिकट-टू-फिनाले देवोलीना और रश्मि में से किसके नाम करेंगी ये तो शो टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन देवोलीना को थप्पड़ मारने पर बिग बॉस रश्मि को क्या सजा देंगे यह देखने वाली बात होगी. प्रतीक संग हाथापाई करने पर उमर रियाज कुछ दिन पहले ही शो से बाहर हुए हैं. अब रश्मि भी उमर के नक्शेकदम पर चलती हुई दिख रही हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement