Advertisement

श्रद्धा आर्या ने शेयर की शादी के बाद पहली तस्वीर, लिखा- Just Married

टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने फाईनली अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा जस्ट मैरिड.

श्रद्धा आर्या ने शेयर की शादी लुक में पहली तस्वीर, लिखा जस्ट मैरिड श्रद्धा आर्या ने शेयर की शादी लुक में पहली तस्वीर, लिखा जस्ट मैरिड
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST
  • श्रद्धा ने शेयर की शादी की पहली तस्वीर
  • रैड लहंगे में लगी खूबसरत
  • पोस्ट पर लिखा जस्ट मैरिड

में लक्ष्मी तेरे आंगन की सीरियल से फेम पाने वाली श्रद्धा आर्या अब किसी के घर की लक्ष्मी बन चुकी हैं. फैंस को बेसब्री ने जिन तस्वीरों का इंतजार था वह श्रद्धा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. शादी के जोड़े में मुस्कुराती हुई श्रद्धा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 16 नवंबर को श्रद्धा अपने लव ऑफ लाईव राहुल नगल के साथ शादी के बंधन में बंधी. 

Advertisement

शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थी, लेकिन श्रद्धा ने शादी के जोड़े में पहली तस्वीर शेयर की है. जिसमें वह राहुल के बगल में बैठी दिखाई दे रही हैं. श्रद्धा की इस तस्वीर पर कुछ ही देर में लाइक्स क बाढ़ आ गई.

Salman Khan ने बंदरों को खिलाया केला, 'मामू जान' की गोद में खुशी से झूम उठीं लिटिल आयत

न्यूली मैरिड कपल को ढ़ेरों बधाईयां मिल रही हैं. दीप्ति भटनागर ने हैप्पी मैरिड लाइफ की कामना करते हुए लिखा ''आप दोनों को बधाई. ढेर सारी खुशियां, तुम दोनों बहुत प्यारे लग रहे हो, आप दोनों को मेरा प्यार". अभिषेक कपूर ने बधाई देते हुए लिखा…शुभकामनाएं. अमृता खानविलकर, पूजा बनर्जी, सुदीप साहिर, अपर्णा दीक्षित और अरिजीत तनेजा जैसे कई सैलिब्रिटीज ने भी दोनों को ढ़ेर सारी बधाइयां दी. सबसे ज्यादा प्यार राहुल की नाम पकड़ने वाली फोटे मिल रहा है जिसमें बड़े प्यार से श्रद्धा राहुल की नाक दबा रही हैं.

Advertisement

श्रद्धा के शादी आउटफिट की बात करें तो उनको इतना खूबसूरत ब्राइडल लुक नेहा महाजन ने दिया है. वहीं उनका लहंगा फैशन डिजाईनर ईजाज द्वारा डिजाइन किया गया है. दूसरी तरफ राहुल नगल की वाईट शेरवानी सिधार्थ कक्कण ने डिजाइन की है.  हैवी ज्वैलरी और सिंपल मेकअप के साथ श्रद्धा और भी प्रिटी लग रही हैं. गले में पहना चोकर नैकलेस उनके लुक में चार चांद लगा रहा है.

कुंडली भाग्य एक्ट्रेस श्रद्धा ने अपनी हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें भी शेयर की थीं,  साथ ही उन्होंने अपनी डायमंड वैडिंग रिंग को फ्लॉट करते हुए भी तस्वीर शेयर की जिसे फैंस ने खूब पसंद किया. महंदी में श्रद्धा ने पर्पल और येलो कलर का लहंगा पहना है. हर तस्वीर में श्रद्धा की मुसकुराहट उनके चेहरे से जाती नहीं दिख रही है. खासकर की श्रद्धा के येलो हल्दी आउटफिट को बहुत पसंद किया जा रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement