Advertisement

श्रद्धा मिश्रा ने जीती Sa Re Ga Ma Pa की ट्रॉफी, बोलीं- सपना पूरा हुआ

श्रद्धा मुंबई के रहने वाली हैं. इन्होंने फाइनलिस्ट सुभाश्री देबनाथ और उज्जवल मोतीराम को पछाड़कर ट्रॉफी अपने नाम की है. फिनाले की रेस में 6 फाइनलिस्ट्स आए थे, जिसमें से श्रद्धा विनर रहीं.

श्रद्धा मिश्रा श्रद्धा मिश्रा
सना फरज़ीन
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' को उसकी विजेता मिल चुकी है. श्रद्धा मिश्रा ने ट्रॉफी जीती है. अपनी आवाज से ऑडियन्स और मेंटर्स को इम्प्रेस करने वाली श्रद्धा काफी खुश हैं. पांच महीने चलने वाले इस शो को सिंगर सचेत-परम्परा, गुरु रंधावा और सचिन-जिगर ने जज किया था. ग्रैंड फिनाले में श्रद्धा ने बाजी मारी. 

श्रद्धा बनीं सा रे गा मा पा की विनर
श्रद्धा मुंबई के रहने वाली हैं. इन्होंने फाइनलिस्ट सुभाश्री देबनाथ और उज्जवल मोतीराम को पछाड़कर ट्रॉफी अपने नाम की है. फिनाले की रेस में 6 फाइनलिस्ट्स आए थे, जिसमें से श्रद्धा विनर रहीं. सुभाश्री देबनाथ और उज्जवल मोतीराम पहले और दूसरे रनरअप रहे. अपनी पावर पैक्ड परफॉर्मेंस से इन्होंने सबका दिल जीता. फिनाले में उदित नारायण और कविता कृष्णमुर्ती ने भी परफॉर्म किया था. हरभजन सिंह आए थे. गानों पर क्रिकेटर भागड़ा करते भी दिखे. 

Advertisement

श्रद्धा ने जाहिर की खुशी
ट्रॉफी जीतने के बाद श्रद्धा ने कहा- मेरे लिए तो ये किसी सपने के पूरे होने जैसा अनुभव रहा. मेरी सा रे गा मा पा की जर्नी काफी अद्भुत रही. मैंने बहुत कुछ यहां रहकर सीखा. जिस तरह से जजेज ने मुझे सपोर्ट दिखाया और मेंटर्स ने गाइड किया, मेरे लिए ये एक्स्पीरियंस काफी अच्छा रहा. जिस तरह से मुझे लोगों का प्यार मिला, उसकी मैं उम्मीद नहीं कर रही थी. मैं हर किसी की आभारी हूं. मैं यहां से ढेर सारी यादें और मेमोरीज लेकर जा रही हूं और सिंगर बनने की राह पर और मजबूती से चलने का विचार कर रही हूं. मैं इसी फील्ड में अपना करियर भी देखती हूं. मेरी इस जर्नी को खूबसूरत बनाने के लिए आप सभी का दिल से शुक्रिया. मैंने अपना पहला ओरीजनल 'धोखेबाजी' भी रिकॉर्ड कर लिया है जिसे सचिन-जिगर सर ने कम्पोज किया है. 

Advertisement

बता दें कि इस सिंगिंग रियलिटी शो को दर्शकों ने काफी पसंद किया. कुछ समय पहले ही सचेत और परम्परा ने फैन्स को खुशखबरी दी. दोनों पेरेंट्स बने. प्रेग्नेंसी के दौरान परम्परा ने इस शो का शूट पूरा किया. फैन्स श्रद्धा को खूब बधाइयां दे रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement