Advertisement

इश्कबाज के 500 एपिसोड पूरे, श्रेनु ने साझा की अपनी भावनाएं

मशहूर टीवी सीरियल 'इश्कबाज़' के दर्शकों के लिए एक खुशखबरी है. स्टार प्लस पर प्रसारित किए जाने वाले इस शो के 500 एपिसोड पूरे हो चुके हैं.

श्रेनु पारिख श्रेनु पारिख
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

मशहूर टीवी सीरियल 'इश्कबाज़' के दर्शकों के लिए एक खुशखबरी है. स्टार प्लस पर प्रसारित किए जाने वाले इस शो के 500 एपिसोड पूरे हो चुके हैं. शो के इस मुकाम पर पहुंचने का जश्न इश्कबाज की पूरी टीम मना रही है.

इस मौके पर शो में गौरी कुमारी शर्मा का किरदार निभाने वालीं श्रेनु पारिख ने एक शो के दौरान अपने को-स्टार कुणाल जय सिंह के साथ अपनी केमिस्ट्री के बारे में बात की. 

Advertisement

इश्कबाज की एक्ट्रेस ने बचपन के दोस्त से रचाई शादी, देखें PHOTOS

श्रेनु पारिख ने कहा, ''भले ही मैंने शो को बीच में जॅाइन किया हो, लेकिन मैं बहुत जल्दी इस शो का हिस्सा बन गई. इस शो के सभी कलाकारों ने मेरा हमेशा सपोर्ट किया और आज उन सबसे मेरा अच्छा रिश्ता बन गया है.

अपने किरदार गौरी कुमारी शर्मा के बारे में उन्होंने कहा, जब मैंने शो जॅाइन किया था, तब मुझे पता नहीं था कि इश्कबाज़ इतना पॅापुलर शो हो जाएगा. मैं शो का हिस्सा बनकर काफी गर्व महसूस कर रही हूं.

इश्कबाज के ओमकारा ने की सगाई, लंबे समय से था अफेयर

शीविका और रिखारा के फैन्स की सोशल मीडिया लड़ाई के बारे में बात करते हुए श्रेनु ने कहा, फैन्स का इसमें कोई दोष नहीं है. वो इमोशनली कैरेक्टर्स के साथ जुड़े रहते हैं और इस वजह से ऐसा हो जाता है. हम लोगों ने उनके लिए माफी मांग ली है.

Advertisement

अपने को-स्टार कुणाल जय सिंह के बारे श्रेनु ने कहा, ''मेरी केमिस्ट्री उनके साथ सेट पर बहुत अच्छी हैं. सभी कलाकार बहुत ही फनी  और लविंग हैं. हम साथ में मिलकर खूब मस्ती करते हैं. हम सबको साथ में मिलकर समय बिताना बहुत पसंद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement