Advertisement

अभिनव कोहली ने श्वेता तिवारी पर लगाया बेटे से दूर करने का आरोप, कस्टडी के लिए पहुंचे हाई कोर्ट

पिछले साल नवंबर में अभ‍िनव ने आरोप लगाया था कि एक्ट्रेस उन्हें उनके बेटे रेयांश से मिलने नहीं दे रही हैं. इसके बाद से ही अभ‍िनव और श्वेता के रिश्ते को लेकर काफी खबरें आ चुकी हैं. अपने बेटे से मिलने की कोश‍िश को जारी रखते हुए अब अभ‍िनव कोहली ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

श्वेता तिवारी बेटे रेयांश और अभ‍िनव कोहली के साथ श्वेता तिवारी बेटे रेयांश और अभ‍िनव कोहली के साथ
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 23 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:34 PM IST

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और उनके पति अभ‍िनव कोहली के रिश्तों के बीच काफी समय से अनबन चल रही है. श्वेता अपनी बेटी पलक तिवारी और चार साल के बेटे रेयांश के साथ अभ‍िनव से अलग रह रही हैं. पिछले साल नवंबर में अभ‍िनव ने आरोप लगाया था कि एक्ट्रेस उन्हें उनके बेटे रेयांश से मिलने नहीं दे रही हैं. इसके बाद से ही अभ‍िनव और श्वेता के रिश्ते को लेकर काफी खबरें आ चुकी है. अपने बेटे से मिलने की कोश‍िश को जारी रखते हुए अब अभ‍िनव कोहली ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

Advertisement

अभ‍िनव की वकील तृप्त‍ि शेट्टी ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए कंफर्म किया कि उन्होंने दिसंबर 2020 में श्वेता के ख‍िलाफ हाई कोर्ट के याच‍िका दायर की है. तृप्त‍ि ने कहा कि जब श्वेता को कोरोना वायरस हो गया था तब उन्होंने रेयांश को अभ‍िनव के साथ रहने के लिए भेज दिया था. उस वक्त अभ‍िनव ने अपने बेटे का पूरा ख्याल रखा. लेक‍िन फिर ठीक होने के बाद श्वेता रेयांश को ले गईं और तब से लेकर अब तक वो अभ‍िनव को अपने बेटे से मिलने नहीं दे रही हैं. 

कोर्ट ने बेटे से बात करने के ल‍िए अभ‍िनव को दी है इजाजत  

तृप्त‍ि ने आगे कोर्ट की कार्रवाई पर चर्चा करते हुए कहा कि हाई कोर्ट ने दिसंबर 2020 में एक नोट‍िस जारी किया था और 5 जनवरी को उस मामले पर सुनवाई हुई थी. उस दिन श्वेता भी वहां मौजूद थीं और उन्होंने अपने लिए एक वकील करने का समय मांगा था. अभ‍िनव की वकील के मुताबिक उन्होंने श्वेता से आग्रह किया था कि वे अभ‍िनव को रेयांश से मिलने दें, कम से कम वीड‍ियो कॉल के जर‍िए. कोर्ट के आदेशानुसार अभ‍िनव हर शाम 6 से साढ़े 6 बजे के बीच रेयांश से बात कर सकता है. 

Advertisement

अभ‍िनव ने भी दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि उन्हें 12 नवंबर 2020 से बेटे से मिलने नहीं द‍िया जा रहा है. 27 नवंबर को रेयांश के जन्मदिन पर भी वे बेटे से मिल नहीं पाए थे.    

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement