Advertisement

'इस जंगल से मुझे बचाओ' में जब श्वेता तिवारी बिकिनी में नहाती आई थीं नजर, थ्रोबैक वीडियो वायरल

इसमें चेतन हंसराज, आकाशदीप सहगल, अमन वर्मा और श्वेता तिवारी भी शामिल रहे. 'कसौटी जिंदगी की' फेम श्वेता अपने आउटफिट्स के चलते काफी सुर्खियों में रहीं. ऑनस्क्रीन बहू की इमेज को श्वेता तिवारी ने बदलने की कोशिश की. इन्हें शो में मिनी स्कर्ट और बिकिनी में नहाते देखा गया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

श्वेता तिवारी श्वेता तिवारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST
  • श्वेता तिवारी का वायरल हो रहा थ्रोबैक वीडियो
  • 'इस जंगल से मुझे बचाओ' में आई थीं नजर
  • बिकिनी में नजर आईं एक्ट्रेस

टीवी का पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस' हर साल नए सीजन के साथ वापसी करता है. इससे पहले 'इस जंगल से मुझे बचाओ' जैसे शोज टेलीकास्ट हुआ करते थे. इसमें आने वाले सेलेब्स कॉन्ट्रोवर्सी में रहते थे. साल 2009 में जब यह शो टेलीकास्ट हुआ तो इसने अपने फॉर्मेट, टास्क, कॉन्ट्रोवर्सीज और कंटेस्टेंट्स के चलते सुर्खियां बटोरीं. सेलेब्स ने इस शो में काफी स्किन का शो ऑफ किया. टीवी की दुनिया के कई जाने-माने चेहरे इस शो का हिस्सा बने थे. 

Advertisement

वायरल हो रहा पुराना वीडियो

इसमें चेतन हंसराज, आकाशदीप सहगल, अमन वर्मा और श्वेता तिवारी भी शामिल रहे. 'कसौटी जिंदगी की' फेम श्वेता अपने आउटफिट्स के चलते काफी सुर्खियों में रहीं. ऑनस्क्रीन बहू की इमेज को श्वेता तिवारी ने बदलने की कोशिश की. इन्हें शो में मिनी स्कर्ट और बिकिनी में नहाते देखा गया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. 

श्वेता तिवारी का नेशनल टेलीविजन पर खुले में इस तरह नहाने का वीडियो देख फैन्स भड़क उठे थे. ऑडियन्स के एक वर्ग ने श्वेता के इस वीडियो को पसंद नहीं किया था. कहा जा रहा था कि शो की टीआरपी में तेजी के साथ उछाल आया था. एक बार फिर श्वेता तिवारी का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. उस समय श्वेता तिवारी ने शो को बीच में ही छोड़ने का फैसला ले लिया था. 13वें दिन वह शो से बाहर आ गई थीं. 

Advertisement

श्वेता तिवारी को 'मम्मी' कहलकर क्यों बुलाते हैं विशाल आदित्य सिंह, हुआ खुलासा

टीवी इंडस्ट्री की श्वेता तिवारी काफी चर्चित एक्ट्रेस हैं. इनके नाम पर कई कॉन्ट्रोवर्सीज हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो श्वेता तिवारी पिछले साल 'मेरे डैड की दुल्हन' सीरियल में नजर आई थीं. हाल ही में इन्हें रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में स्टंट परफॉर्म करते देखा गया. अभी यह शो टीवी पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें श्वेता मजबूती के साथ आगे बढ़ रही हैं और बाकी कंटेस्टेंट्स का कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement