Advertisement

'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं', विवादित बयान देकर फंसीं Shweta Tiwari, FIR दर्ज

श्वेता तिवारी की इस वेब सीरीज में उनके साथ रोहित रॉय, दिगांगना सूर्यवंशी, सौरभ राज जैन, श्वेता तिवारी, कंवलजीत नजर आएंगे. भोपाल में सीरीज शूट होगी. पर शूटिंग शुरू होने से पहले ही इस पर इतना बवाल हो गया है. इस पूरे बवाल पर अभी तक श्वेता तिवारी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.

श्वेता तिवारी श्वेता तिवारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST
  • कानूनी पचड़े में फंसीं श्वेता तिवारी
  • वेब सीरीज शो स्टॉपर-मीट द ब्रा फिटर' में आएंगी नजर
  • श्वेता के बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी नई मुसीबत में फंस गई हैं. 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं', ये विवादित बयान देने पर श्वेता पर केस हो गया है.  भोपाल के श्यामला हिल्स पुलिस स्टेशन में श्वेता तिवारी के खिलाफ IPC की धारा 295(A) के तहत केस फाइल हुआ है. श्वेता पर ऐसा बयान देकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है.

Advertisement

क्या है पूरा विवाद?

भोपाल में अपनी अपकमिंग वेब सीरीज के लॉन्च इवेंट में स्टारकास्ट के साथ पहुंचीं श्वेता तिवारी ने मजाक मजाक में विवादित बयान दे डाला था. श्वेता ने हंसते हुए कहा था- 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं'. देखते ही देखते श्वेता का ये बयान वायरल हो गया. राजनीतिक गलियारों में भी श्वेता के बयान की चर्चा होने लगी. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने श्वेता के बयान की निंदा की. उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही थी.

TV की बहुरानियों पर भारी पड़ेगी 'शरारा गर्ल', किसमें BB15 की ट्रॉफी जीतने का दम?
 

क्या है श्वेता तिवारी के बयान का सच?

श्वेता तिवारी की सीरीज 'शो स्टॉपर-मीट द ब्रा फिटर' के लॉन्च इवेंट के होस्ट सलिल आचार्य ने एक्ट्रेस के बयान का सच बताया. उन्होंने एक वीडियो जारी कर साफ किया कि श्वेता ने ये बात किस संदर्भ में बोली थी. सलिल वीडियो में कहते हैं- जिस क्लिप पर विवाद हो रहा है उसमें थोड़ा मिसकम्यूनिकेशन हुआ है. मैंने ही ये सवाल किया था. मेरे सामने सौरभ राज जैन बैठे थे. वे कई माइथॉलॉजिकल शो कर चुके हैं.

Advertisement

Mouni Roy Wedding: शादी के बाद दुल्हन मौनी रॉय संग रोमांटिक हुए सूरज नांबियार, देखें Inside Videos
 

''मैंने उनसे सवाल किया कि भगवान से लेकर सीधे ब्रा फिटर का रोल, उसके बाद श्वेता तिवारी ने इसका जवाब दिया. जी हां, यही भगवान से हम फिटिंग करवा रहे हैं. ये कॉन्टैक्सट के रेफरेंस में था. श्वेता के बयान के पूरे संदर्भ को समझा जाए. ना कि बातों को तोड़ मरोड़कर देखा जाए सुर्खियों में रहने के लिए.''

श्वेता तिवारी की इस वेब सीरीज में उनके साथ रोहित रॉय, दिगांगना सूर्यवंशी, सौरभ राज जैन, श्वेता तिवारी, कंवलजीत नजर आएंगे. भोपाल में सीरीज शूट होगी. पर शूटिंग शुरू होने से पहले ही इस पर इतना बवाल हो गया है. इस पूरे बवाल पर अभी तक श्वेता तिवारी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement