Advertisement

Siddhaanth Vir Surryavanshi Last Rites: सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में फूट-फूटकर रोईं पत्नी Alesia Raut, मलाइका अरोड़ा भी आईं नजर

मॉडल Alesia Raut के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें उन्हें पति सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के पार्थिव शरीर को देख रोते हुए देखा जा सकता है. मॉडल को उनके परिवार के लोग और करीबी संभाल रहे हैं. Alesia Raut के साथ सिद्धांत की बेटी डिजा भी नजर आईं. पिता का अंतिम संस्कार डिजा ने ही किया.

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी, उनकी पत्नी और मॉडल Alesia Raut सिद्धांत वीर सूर्यवंशी, उनकी पत्नी और मॉडल Alesia Raut
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के अचानक हुए निधन से टेलीविजन इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. सिद्धांत का अंतिम संस्कार शनिवार, 12 नवंबर को मुंबई में हुआ. इस दौरान कई टीवी सेलेब्स सिद्धांत को अंतिम अलविदा कहने के लिए पहुंचे. इनमें जय भानुशाली, विवेक मुशरान संग मलाइका अरोड़ा भी शामिल थीं. पति के अंतिम संस्कार में मॉडल Alesia Raut फूट-फूटकर रोईं.

फूट-फूटकर रोईं सिद्धांत की पत्नी

Advertisement

मॉडल Alesia Raut के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें उन्हें पति सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के पार्थिव शरीर को देख रोते हुए देखा जा सकता है. मॉडल को उनके परिवार के लोग और करीबी संभाल रहे हैं. Alesia Raut के साथ सिद्धांत की बेटी डिजा भी नजर आईं. पिता का अंतिम संस्कार डिजा ने ही किया.

Alecia Raut

जिम में गिरे थे एक्टर 

एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी 46 साल के थे. उनका निधन मुंबई के एक जिम में हुआ. बताया गया था कि सिद्धांत को हार्ट अटैक आया था, जिसके चलते वो जमीन पर गिर गए थे. अस्पताल पहुंचने के बाद उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उनके दो बच्चे हैं, एक बेटी डिजा, जो उन्हें पहली पत्नी इरा से हुई थी और एक बेटा, जो उनकी पत्नी Alesia Raut को अपनी पहली शादी से हुआ था.

Advertisement

सीरियल कुसुम से सिद्धांत ने टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्हें पॉपुलर शो कृष्णा अर्जुन, कयामत, जमीन से आसमान तक, विरुद्ध, क्या दिल में है, क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी, ममता, जिद्दी दिल माने ना में देखा गया. सिद्धांत वीर सूर्यवंशी फिटनेस फ्रीक थे. Alesia संग उन्होंने साल 2017 में शादी की थी.

मलाइका अरोड़ा

सिद्धांत के निधन के बाद से उनके करीबियों की दुनिया इधर की उधर हो गई है. उनके दोस्तों को इस खबर पर भरोसा ही नहीं हो रहा. सीरियल 'जिद्दी दिल माने ना' में उनकी को-स्टार रहीं एक्ट्रेस कावेरी प्रियम ने सिद्धांत के निधन की खबर पर अपना रिएक्शन दिया था. कावेरी ने कहा था कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि सिद्धांत वीर सूर्यवंशी इस दुनिया में नहीं हैं. कावेरी ने बताया था कि शुक्रवार, 10 नवंबर की सुबह ही उनकी सिद्धांत से मैसेजेस पर बात हुई थी. 

एक्टर की दोस्त सिंपल कौल ने हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में बताया कि सिद्धांत ने तबीयत न ठीक होने की शिकायत की थी. उन्होंने कहा था कि उनका वर्कआउट करने का मन नहीं है. लेकिन फिर भी खुद को पुश करते हुए वो वर्कआउट करने गए थे. अफसोस वो कभी वापस नहीं आए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement