Advertisement

कंगना रनौत के शो Lock Upp में टीवी के 'आशोका' की एंट्री, यूथ के बीच हैं पॉपुलर

कंगना रनौत का शो दर्शकों का ध्यान खींचने में सफल रहा है. शो में बड़े नाम शिरकत कर रहे हैं. आल्ट बालाजी पर फैंस को धमाके का इंतजार है और ये इंतजार कुछ ही समय में खत्म भी होने जा रहा है.

सिद्धार्थ निगम सिद्धार्थ निगम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST
  • टीवी के आशोका कंगना के शो में नजर आएंगे
  • इंस्टा पर सिद्धार्थ के 10M से ज्यादा फॉलोअर्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपने नए शो को लेकर चर्चा में हैं. वे आल्ट बालाजी पर लॉकअप शो लेकर आ रही हैं. इस शो में कई सारे नामी कलाकार पार्टिसिपेट करने वाले हैं. शो को फैंस की प्रशंसा पहले से मिल रही है और कुछ नया देखने के लिए बेताब फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शो का छठा कंटेस्टेंट भी कन्फर्म हो गया है. यूथ की पसंद सिद्धार्थ निगम इस शो का हिस्सा बन रहे हैं. सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया के जरिए ये बात कन्फर्म की है. 

Advertisement

सिद्धार्थ निगम की शो में एंट्री

21 साल के सिद्धार्थ निगम यूथ के बीच काफी पॉपुलर हैं. चक्रवर्ती आशोका सम्राट सीरियल में सिद्धार्थ निगम ने शानदार काम किया था और वहीं से उन्होंने लोगों को प्रभावित करना शुरू कर दिया था. अब वे कंगना रनौत के शो में एंटर कर रहे हैं. सिद्धार्थ ने अपने इंस्टा अकाउंट पर नया वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके हाथों में हथकड़ी लगी नजर आ रही है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- क्या होगा इस Badass जेल और अत्याचारी खेल में. जानने का टाइम फाइनली आ गया है. लॉकअप आज रात 10 बजे से आल्ट बालाजी पर स्ट्रीम होगा. @mxplayer @ektarkapoor @kanganaranaut

 

सिद्धार्थ द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उनके हाथ में हथकड़ी लगी है और वे घबराए नजर आ रहे हैं. इस दौरान सिद्धार्थ के सामने अचानक कंगना आ जाती हैं जिनके पास हथकड़ी की चाभी है. सिद्धार्थ उनसे हथकड़ी खोलने की रिक्वेस्ट करते हैं मगर बात नहीं बनती. कंगना, सिद्धार्थ से कुछ सवाल पूछती हैं जिसका जवाब सिद्धार्थ कॉन्फिडेंटली नहीं दे पाते. 

Advertisement

Mia Khalifa का स्विमसूट में दिखा सिजलिंग अवतार, फोटोज वायरल

कंगना के सवालों में फंसे सिद्धार्थ

कंगना पूछती हैं कि क्या सिद्धार्थ ने कभी चोरी की है. इसपर सिद्धार्थ कहते हैं कि वे लोगों का दिल चुराने के लिए जाने जाते हैं. इसके बाद कंगना पूछती हैं कि क्या सिद्धार्थ सिंगल हैं. एक्टर के इस सवाल का भी जवाब सुनकर कंगना सेटिसफाई नहीं होतीं और बेचारे सिद्धार्थ को हथकड़ी में ही रहना पड़ जाता है. बता दें कि अबतक जो कंटेस्टेंट्स शो में कन्फर्म हुए हैं उसमें सिद्धार्थ निगम के अलावा करणवीर बोहरा, पूनम पांडे, निशा रावल, बबिता फोगट और मुनव्वर फारुकी का नाम शामिल है. शो में कंगना रनौत होस्ट की भूमिका में नजर आएंगी. कंगना के फैंस पहले से ही शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement