Advertisement

Sidharth shukla funeral: ब्रह्मकुमारी रिवाज से Sidharth Shukla का अंतिम संस्कार, जानें पूरी विधि

Sidharth shukla funeral: सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार ब्रह्मकुमारी रीति रिवाजों से हो रहा है. आज तक ने ब्रह्मकुमारी तपस्विनी बेन से खास बातचीत की और जाना कि ब्रह्मकुमारी रीति रिवाजों के हिसाब से किस तरह से सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार होगा.

सिद्धार्थ शुक्ला सिद्धार्थ शुक्ला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST
  • ब्रह्मकुमारी रिवाजों से होगा सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार
  • आज आएगी सिद्धार्थ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट
  • सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार दोपहर 12 बजे होगा

एक्टर Sidharth Shukla का गुरुवार को निधन हुआ. उनके जाने से टीवी और फिल्मी सितारे गमगीन हैं. आज मुंबई के ओशिवारा में सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार किया जाएगा. खास बात ये है कि एक्टर का अंतिम संस्कार ब्रह्मकुमारी रीति रिवाजों से होगा. सिद्धार्थ और उनकी मां ब्रह्मकुमारी सेंटर से काफी सालों से जुड़े हुए हैं. सिद्धार्थ ब्रह्मकुमारी सेंटर अक्सर जाया करते थे.

Advertisement

आज तक ने ब्रह्मकुमारी तपस्विनी बेन से खास बातचीत की और जाना कि ब्रह्मकुमारी रीति रिवाजों के हिसाब से किस तरह से सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार हो रहा है. 

ब्रह्मकुमारी तपस्विनी बेन बताया कैसे होगा अंतिम संस्कार?
ब्रह्मकुमारी तपस्विनी बेन ने सिद्धार्थ की मौत पर दुख जताया. उनकी जो अंतिम यात्रा की विधि है उसमें उनकी अजर अमर अविनाशी आत्मा के निमित हम सभी जाकर बैठकर वहां मेडिटेशन करेंगे और उस पार्थिव शरीर को तिलक लगाएंगे. सुखड़ का हार, फूलों का हार पहनाएंगे. सभी ओम की ध्वनि करेंगे. परमात्मा के साथ जो जोड़ है मेडिटेशन करके उन्हें शुभकामना शुभभावना देंगे. उन्हें श्रद्धांजलि, पुष्पांजलि और स्नेहांजलि देंगे. इस प्रकार से विधि की जाएगी. हम सभी को सिद्धार्थ के जाने का काफी दुख है. वो हमारे प्यारे भाई थे.

एक्टर की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वे अच्छे और नेक इंसान थे. वे मेडिटेशन का अभ्यास करते थे. उन्होंने हमारे 7 दिन के कोर्स का अध्ययन भी किया था. हमारा डेली का डिसकोर्स स्टडी कर अपनी लाइफ में लागू करते थे. जिसके कारण वे हमेशा ब्रह्मकुमारी सेंटर से जुड़े रहते थे. सिद्धार्थ यहां रक्षाबंधन पर आए थे. 

Advertisement

टीवी का एंग्री यंगमैन, मां का लाडला, बस इन यादों में बाकी Sidharth Shukla
 

 

Sidharth Shukla Death: अली गोनी का इमोशनल ट्वीट- 'जिसे हमेशा हंसता देखा...आज जैसा देखा बस दिल टूट गया'
 

क्या गुस्से वाले शख्स थे सिद्धार्थ शुक्ला?
सिद्धार्थ को एंग्री यंगमैन कहा जाता था. उन्हें टेंपर इश्यू था. जैसा कि बिग बॉस में नजर आया था. जब ब्रह्मकुमारी तपस्विनी बेन से पूछा गया कि क्या सिद्धार्थ गुस्से वाले थे? जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने कभी महसूस नहीं कि सिद्धार्थ गुस्से वाले व्यक्ति थे. रात में जब वे सोते हुए ही चले गए तो सोते सोते तो इंसान कभी गुस्सा नहीं करता. वो गुस्से का रोल करते थे. वे सभी को इज्जत देते थे. सहयोग से रहते थे. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement