Advertisement

शहनाज संग ब्रेकअप की खबरों के बीच बोले सिद्धार्थ, इतनी निगेटिविटी कहां से लाते हो

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की इक्वेशन बिग बॉस में देखने को मिली थी. शो में उनके बीच तीखी नोकझोंक होती थी. शहनाज गिल ने सिद्धार्थ का हर मोमेंट में साथ दिया था. रश्मि देसाई संग लड़ाई हो या आसिम रियाज संग, शहनाज गिल हर मोड़ पर सिद्धार्थ को कूल कर उनके गुस्से को शांत करने की कोशिश करतीं.

सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST
  • बिग बॉस में मिले थे सिद्धार्थ-शहनाज
  • दोनों के ब्रेकअप होने की खबरें
  • सिद्धार्थ-शहनाज के गाने हुए सुपरहिट

बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की केमिस्ट्री ने सभी का दिल जीता. शो खत्म होने के बाद भी दोनों की ये दोस्ती बनी हुई है. खबरें हैं कि दोनों डेट कर रहे हैं लेकिन इसे दोनों ने आज तक ऑफिशियल नहीं किया है. इस बीच खबरें आई कि सिद्धार्थ और शहनाज के बीच चीजें ठीक नहीं हैं. दोनों का ब्रेकअप हो गया है. इन रिपोर्ट्स पर अब सिद्धार्थ ने रिएक्ट किया है.

Advertisement

ब्रेकअप की खबरों पर सिद्धार्थ का ट्वीट
सिद्धार्थ शुक्ला ने ट्वीट कर लिखा- कुछ न्यूज आर्टिकल्स पढ़ रहा हूं. ये काफी मजेदार हैं. भाई आई बॉल्स ही चाहिए तो कुछ पॉजिटिव लिख लो. इतनी निगेटिवी कहां से लाते हो. कैसे आप लोग मुझे मुझसे बेहतर जान लेते हो. इससे ज्यादा मैं और क्या कहूं. भगवान आप सभी का भला करे. सिद्धार्थ ने अपने ट्वीट में ब्रेकअप का तो कहीं जिक्र नहीं किया, लेकिन उनके ट्वीट से मालूम पड़ता है कि वो शहनाज संग ब्रेकअप की खबरों पर ही बात कर रहे हैं.

शाहरुख खान की बेटी सुहाना की दोस्तों संग पार्टी, स्ट्रैपलेस ड्रेस में दिखीं ग्लैमरस

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की इक्वेशन बिग बॉस में देखने को मिली थी. शो में उनके बीच तीखी नोकझोंक होती थी. शहनाज गिल ने सिद्धार्थ का हर मोमेंट में साथ दिया था. रश्मि देसाई संग लड़ाई हो या आसिम रियाज संग, शहनाज गिल हर मोड़ पर सिद्धार्थ को कूल कर उनके गुस्से को शांत करने की कोशिश करतीं. शहनाज सिद्धार्थ की मां और परिवार के दूसरे लोगों संग भी अच्छा बॉन्ड साझा करती हैं.

Advertisement

टीवी पर हिट 'जबरन शादी' का ट्रैक, इन शोज को मिली जबरदस्त TRP
 

बिग बॉस 13 के बाद शहनाज-सिद्धार्थ को बतौर जोड़ी काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा. कपल अबतक 2 म्यूजिक वीडियो में साथ दिखा. दोनों ही गाने जबरदस्त हिट हुए. वे साथ में कमर्शियल्स में भी नजर आए.  शहनाज और सिद्धार्थ साथ में फैंस संग बातचीत भी करते हैं. उन्हें कई बार साथ में हैंगआउट करते भी देखा गया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement