
सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह अक्सर चर्चा में रहते हैं. उनकी लवी-डवी फोटोज काफी वायरल होती है. दोनों फिलहाल एक साथ समय बिता रहे हैं. हाल ही में नेहा ने पति रोहनप्रीत का एक वीडियो शेयर करते हुए उनके भांगड़ा की तारीफ की है. वो रोहन के भांगड़ा देख काफी इम्प्रेस हो गई हैं.
नेहा की रोहनप्रीत की तारीफ
नेहा ने ट्वीट कर लिखा- मेरे सोहणे सरदार जी रोहनप्रीत सिंह. हाय आपका भांगड़ा. #KhadTainuMainDassa
#NehuPreet #PunjabiSong #ReelItFeelIt. वीडियो में रोहनप्रीत सिंह को इंडियन आइडल के मंच पर भांगड़ा परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है. नेहा रोहनप्रीत के लिए तालियां भी बजाती हैं. नेहा की इस पोस्ट पर रोहनप्रीत ने कमेंट भी किया है. उन्होंने लिखा- "Awww My Queen..आई लव यू सो मच. हाय आपकी स्माइल!!"
इंडियन आइडल: MNS की चेतावनी के बाद आदित्य नारायण ने मांगी माफी, बोले- अलीबाग से प्यार
बता दें कि नेहा फिलहाल उत्ताखंड में हैं. फिलहाल वो इंडियन आइडल जज नहीं कर रही हैं, जल्द ही शो में वापसी करेंगी. इसके अलावा उनके गाने भी चार्ट बस्टर पर छाए रहते हैं. हाल ही में रोहनप्रीत संग उनका एक गाना सामने आया था. गाने का नाम था KhadTainuMainDassa. ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर गया था.
पर्सनल लाइफ की बात करें अक्टूबर 2020 में नेहा कक्कड़ की शादी रोहनप्रीत के साथ हुई. उनकी शादी दिल्ली में सम्पन्न हुई. शादी काफी चर्चा में रही थी. फोटोज और वीडियोज खूब वायरल हुए थे. शादी से पहले दोनों का एक गाना नेहा दा ब्याह भी काफी चर्चा में रहा था. इसके अलावा दोनों ख्याल रख्या कर गाने में भी साथ में फीचर हो चुके हैं.