Advertisement

इंडियन आइडल में जबरन कराई जाती हैं कंटेस्टेंट्स की तारीफ? सलीम मर्चेंट ने खोली पोल

ये सारा विवाद किशार कुमार को श्रद्धांजलि देने वाले एपिसोड के बाद से शुरू हुआ. जब शो में अमित कुमार स्पेशल गेस्ट बनकर आए. उन्होंने ही ये खुलासा किया था कि मेकर्स ने उनके विचारों के विपरीत कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने को कहा था.

सलीम मर्चेंट सलीम मर्चेंट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST
  • सलीम मर्चेंट ने खोली इंडियन आइडल की पोल
  • अमित कुमार के बयान के बाद मचा था बवाल
  • इंडियन आइडल 12 विवादों में छाया हुआ है

पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 पिछले कई दिनों से विवादों में है. शो पर आरोप है कि यहां पर गेस्ट को बुलाकर उनसे कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने को कहा जाता है. कई रियलिटी शो को जज कर चुके सिंगर-कंपोजर सलीम मर्चेंट ने इस पर रिएक्ट किया है. मालूम हो, सलीम मर्चेंट खुद भी इंडियन आइडल के जज रह चुके हैं.

Advertisement

सलीम मर्चेंट ने खोली इंडियन आइडल की पोल

एक इंटरव्यू में सलीम मर्चेंट से पूछा गया कि क्या उन्हें भी शो को जज करते वक्त कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने को कहा गया था. जवाब में सलीम ने कबूला कि उन्हें ऐसा बोला गया था लेकिन उन्होंने कभी ऐसा नहीं किया. आरजे सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में सलीम मर्चेंट ने कहा- हां, मेरे साथ भी हुआ है. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सुनी उनकी बात. शायद आज इसी वजह से आज मैं किसी जज की सीट पर नहीं बैठा हूं. 

Trailer: अब आएगा 'तूफान', गली के गुंडे के प्रोफेशनल बॉक्सर बनने की दमदार कहानी
 

सलीम ने कहा- मैंने उनकी तारीफ इसलिए नहीं करता हूं क्योंकि मुझे कहा गया है तारीफ करने को. मैं उनकी तारीफ इसलिए करता हूं कि किसी की खामियां निकालने के बजाय मैं उसमें खूबी देखता हूं. अगर मैं उसकी खूबी की तारीफ करूं तो शायद मैं ऐसा मानता हूं कि वो सिंगर बेहतर कर सकता है. यह होता है. आपको अपने कमेंट्स के साथ उदार होना पड़ता है. मेरे साथ ऐसा बहुत बार हुआ है कि शो डायरेक्टर्स ने कहा कि प्लीज आप लोग निगेटिव मत बनिए. लेकिन मैं थोड़ा सा स्मार्ट हूं इस मामले में. मैं हमेशा खामियां निकाल ही देता हूं. पर अच्छी तरह से निकालता हूं. 

Advertisement

दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह हिंदुजा अस्पताल में भर्ती, एक्टर को हुआ निमोनिया
 

ये सारा विवाद किशार कुमार को श्रद्धांजलि देने वाले एपिसोड के बाद से शुरू हुआ. जब शो में अमित कुमार स्पेशल गेस्ट बनकर आए. उन्होंने ही ये खुलासा किया था कि मेकर्स ने उनके विचारों के विपरीत कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने को कहा था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement