Advertisement

'सिया के राम' में जटायु का किरदार निभाएंगे 'बालिका वधू' फेम चैतन्य अदीब!

लोकप्रिय ऐतिहासिक सीरियल 'सिया के राम' में टीवी एक्टर चैतन्य अदीब जटायु का किरदार निभाते नजर आएंगे.

चैतन्य अदीब चैतन्य अदीब
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 22 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

'सात फेरे-सलोनी का सफर' और 'बालिका वधू' जैसे लोकप्रिय सीरियल्स में अपने किरदार को लेकर पहचान बना चुके एक्टर चैतन्य अदीब अब पौराणिक सीरियल 'सिया के राम' में जटायु का किरदार निभाते नजर आएंगे.

रामायण में जटायु गिद्ध था, जो रावण से लड़ने और सीता को ढूंढ़ने में भगवान राम और लक्ष्मण की मदद करता है. चैतन्य ने कहा, 'यह मेरी पौराणिक शुरुआत है और मुझे पौराणिक किरदारों में जटायु से बेहतर किरदार अबतक नहीं मिला.'

Advertisement

रामायण में जटायु की भूमिका के बारे में चैतन्य ने कहा, 'सभी लोग जानते हैं कि जब रावण सीता का अपहरण करता है, तब राम की मुलाकात जटायु से होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जटायु राजा दशरथ और उनके चार बेटों को तब से जानता है जब वह गुरु वशिष्ठ के आश्रम में धनुर्विद्या (तीरंदाजी) की कला सीख रहे थे.'

चैतन्य ने बताया, 'जटायु दशरथ के बारे में पूछते हैं. उन्हें अपनी दोस्ती के बारे में बताते हैं, इसके बाद वह वहां से चले जाते हैं और वादा करते हैं कि जरूरत पड़ने पर वह उनकी मदद के लिए मौजूद होंगे. इसके बाद जैसा कि सभी जानते हैं कि वह राम को सीता के अपहरण के बारे में बताते हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement