Advertisement

क्रिकेटर श्रीकांत ने बताया घर के किस कोने में किया पत्नी को पहला Kiss, चर्चा में वीडियो

स्मार्ट जोड़ी शो में सेलिब्रिटी कपल्स अपनी सक्सेसफुल मैरिड लाइफ का जश्न मनाते हैं. शो काफी पॉपुलैरिटी बटोर रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि इसमें सेलेब्स अपनी शादी के खास पलों को फिर से याद करते हैं और उसे दोबारा से जीने की कोशिश करते हैं. शो में क्रिकेटर श्रीकांत अपनी वाइफ संग पहुंचे.

क्रिस श्रीकांत संग विद्या क्रिस श्रीकांत संग विद्या
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST
  • श्रीकांत ने की स्मार्ट जोड़ी के मंच पर शिरकत
  • वाइफ विद्या ने खोला पहली किस का राज

टीवी की दुनिया में नया शो आया है जो शादीशुदा रोमांटिक लाइफ जी रहे कपल्स को उनकी जवानी के दिनों की यादों में लेकर जा रहा है. शो का कॉन्सेप्ट घरेलू भी है और घर-घर में लोगों को पसंद आ रहा है. शो का नाम स्मार्ट जोड़ी रखा गया है जिसमें रोमांटिक कपल्स अपनी शादी के और उसके पहले के हसीन पलों को दोबारा जीने का एहसास करते हैं. शो में कई सारी सेलिब्रिटी जोड़ी पार्टिसिपेट कर रही हैं जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेट कैप्टन क्रिस श्रीकांत भी शामिल हैं. वाइफ संग उनका एक फनी वीडियो सामने आया है. 

Advertisement

प्रोमो में दिखा रोमांस

शो का प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें स्टेज पर के श्रीकांत और उनकी वाइफ विद्या का जबरदस्त अंदाज में स्वागत किया जा रहा है. इसके बाद दोनों अपनी शादी के शुरुआती दिनों को याद करते हैं. विद्या अपनी पहली किस के बारे में बात करती हैं. श्रीकांत की वाइफ ने कहा- उस वक्त जब शादी हुई थी तो मैं बहुत यंग थी. अब जब हो रही है शादी तो मैं बहुत फनी फील कर रही हूं. दोनों ही ट्रेडिशनल आउटफिट में हैं.

 

इसके बाद मनीष ने जब पहली किस के बारे में पूछा तो विद्या ने कहा- बहुत रोमांटिक किस था. मैं किचन में इनके लिए खाना बना रही थी. हम दिल्ली में रहते थे. ये किचन में आए और घुसते ही मुझे किस कर दिया. और कोई नहीं था वहां पर.' विद्या की फर्स्ट किस स्टोरी सभी को पंसद आई और सभी ने इस खूबसूरत कपल के लिए खूब तालियां बजाईं. स्टार प्लस ने सोशल मीडिया पर एपिसोड का प्रोमो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा- कौन कहता है कि प्यार वक्त के साथ कम हो जाता है. हमारी स्मार्ट जोड़ी क्रिस और विद्या से मिलकर देखो. 

Advertisement

कॉमेडियन से पंजाब के मुख्यमंत्री बनने तक का सफर, कौन हैं Bhagwant Mann?

1983 वर्ल्डकप का हिस्सा थे श्रीकांत

शो की बात करें तो ये स्टारप्लस में तो ऑन एयर होता ही है साथ ही इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं. शो में और भी कई सारे नामी कपल्स आए हुए हैं. इसमें भाग्यश्री-हिमालया, मोनालिसा-विक्रांत सिंह राजपूत, अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा, नतालिया-राहुल महाजन समेत और भी स्टार्स हैं. वहीं क्रिकेटर एस श्रीकांत की बात करें तो उन्होंने भारत की ओर से 43 टेस्ट और 146 ODIs खेले. वे 1983 क्रिकेट वर्ल्डकप का भी हिस्सा थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement