Advertisement

जब प्रेग्नेंट थीं स्मृति ईरानी, 'क्योंकि...' से अचानक कर दी गई थीं रिप्लेस, गरीबी देख मेकअप मैन को आती थी शर्म

स्मृति ने बताया कि उन्हें अचानक ही क्योंकि सास भी कभी बहु थी शो से आउट कर दिया गया था. वो उस समय प्रेग्नेंट थीं. स्मृति ने कहा- मैं अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी दिन तक गौतम अधिकारी के शो के लिए शूट कर रही थी. मैं उस शो को होस्ट करती थी और हम उसके लिए एपिसोड्स बैंक कर रहे थे.

स्मृति ईरानी स्मृति ईरानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:27 AM IST

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल से स्मृति ईरानी एक हाउसहोल्ड नेम बन गई थीं. फिलहाल तो एक्ट्रेस शोबिज की दुनिया से दूर राजनीति में बिजी हैं. लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में स्मृति ने अपने जीवन के उतार-चढ़ाव के बारे में बात की. स्मृति ने अपनी पहली कमाई के बारे में बताया और शेयर किया कैसे एक मेकअप आर्टिस्ट को शर्मिंदगी हुई थी कि वो 1800 रुपये एक दिन का कमाती थीं. 

Advertisement

गाड़ी में आता था मेकअप मैन
नीलेश मिश्रा के साथ बातचीत में पुराने दिनों को याद करते हुए स्मृति ने बताया कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी के नए सेट पर प्रोड्यूसर शोभा कपूर ने नया नियम बनाया था कि कोई भी सेट पर खाना नहीं खाएगा. इससे फर्नीचर खराब होने का डर था. स्मृति ने कहा- आप स्टार की तरह दिखते नहीं हो, आप उस तरह की लाइफस्टाइल में किसी वर्कर की तरह दिखते हो. मुझे 1800 रुपये हर दिन का मेहनताना मिलता था. जब मेरी और जुबीन की शादी हुई थी, हमारे पास मुश्किल से तीस हजार रुपये थे. मुझे याद है मेरा मेकअप मैन शर्मिंदा हो जाया करता था. वो हमेशा कहता था- गाड़ी तो ले लो, मुझे शर्म आती है, मैं गाड़ी में आता हूं और तुलसी भाभी ऑटो में आ रही हैं.

Advertisement

अचानक निकाल दी गई थीं स्मृति
स्मृति ने बताया कि उन्हें अचानक ही क्योंकि सास भी कभी बहू थी शो से आउट कर दिया गया था. वो उस समय प्रेग्नेंट थीं. स्मृति ने कहा- मैं अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी दिन तक गौतम अधिकारी के शो के लिए शूट कर रही थी. मैं उस शो को होस्ट करती थी और हम उसके लिए एपिसोड्स बैंक कर रहे थे. मैंने अपने आखिरी दिन तक शूट किया क्योंकि मुझे अपनी प्रेग्नेंसी के लिए पूरी छुट्टी चाहिए थी. एक महीने के बाद जब मैं वापस लौटी तो मुझे कहा गया आप निकाल दिए गए हो. अगले दिन खबर आई कि मीता वशिष्ठ ने मुझे रिप्लेस किया है. मैंने उनसे कहा- ये काम नहीं करेगा, क्योंकि मैं शो को लिखा करती थी. लेकिन बात नहीं मानी गई और शो जल्द ही बंद हो गया. 

स्मृति ने इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के कई पहलुओं पर खुल कर बात की. उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों को भी याद किया. उन्होंने बताया कि कैसे वो 1500 रुपये के लिए झाड़ू पोछा तक किया करती थीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement