Advertisement

'सलमान खान से बदतर हैं करण जौहर', सोफिया हयात बोलीं- BB OTT कर रहा वॉयलेंस-नेपोटिज्म को प्रमोट

सोफिया ने कहा, "ये लोग ईश्वर की शांति और प्यार की बेइज्जती कर रहे हैं. वो लोग वॉयलेंस, नेपोटिज्म, मानवता के अपमान को बढ़ावा दे रहे हैं." सोफिया ने यह भी कहा कि वो अब कभी दोबारा ऐसे शोज में नहीं जाएंगी, क्योंकि ये शो लोगों को गुस्सा करने और चोट पहुंचाने के लिए भी मोटिवेट करता है.

सोफिया हयात और करण जौहर सोफिया हयात और करण जौहर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST
  • सोफिया हयात ने करण जौहर को लताड़ा है
  • सोफिया बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं
  • सोफिय बिग बॉस में अब कभी जाना नहीं चाहतीं
बिग बॉस ओटीटी के होस्ट करण जौहर की होस्टिंग को काफी ट्रोल किया जा रहा है. पहले हफ्ते के संडे का वार एपिसोड के बाद यूजर्स ने करण को शमिता के लिए बायस्ड बताकर काफी ट्रोल किया था. यूजर्स के बाद अब कई सेलेब्स करण के होस्टिंग स्टाइल पर सवाल उठा रहे हैं और उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं. बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सोफिया हयात ने भी करण जौहर को खूब लताड़ा है. 
 
सोफिया हयात ने करण जौहर को सुनाई खरी-खोटी

ETimes को दिए अपने एक इंटरव्यू में सोफिया ने कहा, "शो के होस्ट के तौर पर करण जौहर सलमान खान से भी ज्यादा बदतर हैं." उन्होंने यह भी कहा कि करण शो में हिंसा और नेपोटिज्म को बढ़ावा देते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि शो वॉयलेंट बिहेवियर और एग्रेशन को भी बढ़ावा देता है.

Advertisement

सोफिया का मानना है कि करण जौहर ज्यादा टीआरपी लाने के लिए लोगों की बेइज्जती करने का पुराना तरीका अपना रहे हैं. सोफिया ने यह भी कहा कि ये बिग बॉस का पुराना फॉर्मूला है.

प्रिंटेड बिकिनी पहन एक्ट्रेस पूजा बत्रा ने बीच पर किया योग, इंटरनेट पर छाया सिजलिंग VIDEO 

KKK 11 में फ्राई पैन सीन रीक्रिएट करने के लिए विशाल को किया गया था मजबूर? एक्टर ने खोला राज 

बिग बॉस में अब कभी नहीं जाना चाहतीं सोफिया

'बिग बॉस 7' की कंटेस्टेंट सोफिया ने कहा, "इंडिया स्प्रिचुएलिटी की जगह है, जहां किसी को नुकसान न पहुंचाने का धार्मिक धर्म है और उनके मुताबिक, करण और बिग बॉस इस धर्म के खिलाफ जा रहे हैं."

सोफिया ने आगे कहा, "वे लोग ईश्वर की शांति और प्यार की बेइज्जती कर रहे हैं. वो लोग वॉयलेंस, नेपोटिज्म, मानवता के अपमान को बढ़ावा दे रहे हैं." सोफिया ने यह भी कहा कि वो अब कभी दोबारा ऐसे शोज में नहीं जाएंगी, क्योंकि ये शो लोगों को गुस्सा करने और चोट पहुंचाने के लिए भी मोटिवेट करता है." 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement