Advertisement

Sonali Bendre की स्क्रीन पर वापसी, इस डांस रियलिटी शो को जज करती आएंगी नजर

इस पैनल में कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, एक्ट्रेस मौनी रॉय और सोनाली बेंद्रे नजर आएंगे. जल्द ही 'डीआई डी लिटिल मास्टर्स' का पांचवां सीजन शुरू होने वाला है. सोनाली अपनी ऑनस्क्रीन वापसी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.

सोनाली बेंद्रे सोनाली बेंद्रे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST
  • सोनाली लंबे ब्रेक के बाद स्क्रीन पर नजर आएंगी
  • 'डीआईडी लिटिल मास्टर्स' का पांचवां सीजन होने वाला है शुरू
  • मौनी रॉय और रेमो भी करेंगे शो को जज

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे टीवी पर लंबे ब्रेक के बाद डेब्यू करने जा रही हैं. दरअसल एक्ट्रेस एक डांस रियलिटी शो जज करती दिखाई देंगी. इस पैनल में कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, एक्ट्रेस मौनी रॉय और सोनाली बेंद्रे नजर आएंगे. जल्द ही 'डीआई डी लिटिल मास्टर्स' का पांचवां सीजन शुरू होने वाला है. सोनाली अपनी ऑनस्क्रीन वापसी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. 

सोनाली हैं एक्साइटेड

Advertisement

लिटिल डांसर्स शो को जज करने को लेकर सोनाली ने कहा, "सेट पर एक बार फिर मैं बच्चों के साथ वापसी को लेकर उत्साहित हूं. आप सभी लोग जानते हैं कि मुझे शुरू से ही डांसिंग पसंद रही है. जितने भी लिटिल डांसर्स अपना टैलेंट दिखाने वाले हैं, मैं उन्हें देखने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं. उन्हें स्टेज पर आते देखना, फिर उन्हें अपना टैलेंट शोकेस करने का मौका मिलना, यह देखना मेरे लिए बहुत प्योर होने वाला है."

सोनाली बेंद्रे ने कई फिल्मों में काम किया है. इन्होंने 'इंडियन आइडल', 'इंडियाज गॉट टैलेंट' समेत कई टीवी रियलिटी शोज को जज किया है. हालांकि, सोनाली के लिए 'डीआईडी लिटिल मास्टर्स सीजन 5' नया है, लेकिन एक्ट्रेस ने इस शो के बाकी के सीजन्स को बहुत ही बारीकी से फॉलो किया है. सोनाली कहती हैं कि यह मेरा पहला शो, जिसे मैं जज करती नजर आऊंगी. जानकारी के लिए बता दें कि साल 2018 में सोनाली 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' जज कर रही थीं, जब उनमें कैंसर डिटेक्ट किया गया. चार साल बाद फिर बतौर जज सोनाली वापसी कर रही हैं. 

Advertisement

Sonali Bendre के बर्थडे पर Madhuri Dixit का स्पेशल मैसेज, 'तुम एक प्रेरणा हो'

सोनाली आगे कहती हैं कि मैंने पिछला हर सीजन फॉलो किया है. मुझे लगता है कि इस प्लेटफॉर्म में काफी पोटेंशियल है. हर बच्चा एक अलग रूप में निखरकर बाहर आता है. बच्चे अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आकर इस प्लेटफॉर्म पर परफॉर्म करते नजर आते हैं. इससे उनमें आत्मविश्वास भी पैदा होता है. दुनिया को फेस करने के लिए बच्चा यहां पूरी तरह तैयार होता है. डांस एक बेहतरीन आर्ट है. शो में मैं इन बच्चों द्वारा टैलेंट दिखाने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं. इस शो में तीन से 13 साल तक के बच्चे पार्टीसिपेट करते दिखाई देंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement