Advertisement

सोनाली फोगाट का नया म्यूजिक वीडियो, बताई 'अफीम' गाने के पीछे की कहानी

दर्शकों को भी इनके म्यूजिक वीडियो का बेसब्री से इंतजार रहता है. 'सौतन' और 'जहर' जैसे फेमस हरियाणवी म्यूजिक वीडियो के बाद अब ये जोड़ी फिर से नजर आ रही है 'अफीम' म्यूजिक वीडियो में. आज तक के साथ खास बातचीत में उन्होंने बताया कि यह गानाबिंदर दनोदा ने उन्हीं के ऊपर लिखा है.

सोनाली फोगाट सोनाली फोगाट
साधना कुमार
  • मुंबई,
  • 14 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

बिग बॉस 14 फेम सोनाली फोगाट का नया हरियाणवी म्यूजिक वीडियो रिलीज हो गया है. इस गाने में सोनाली फोगाट की जोड़ी बिंदर दानोदा के साथ फिर से जमी है जो कि हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की पॉपुलर जोड़ी बन गई है. दर्शकों को भी इनके म्यूजिक वीडियो का बेसब्री से इंतजार रहता है. 'सौतन' और 'जहर' जैसे फेमस हरियाणवी म्यूजिक वीडियो के बाद अब ये जोड़ी फिर से नजर आ रही है 'अफीम' म्यूजिक वीडियो में. आज तक के साथ खास बातचीत में उन्होंने बताया कि यह गानाबिंदर दनोदा ने उन्हीं के ऊपर लिखा है.

Advertisement

क्या है गाने के पीछे की रोचक कहानी?

गाने के पीछे की कहानी को साझा करते हुए उन्होंने कहा, "गाना बहुत ही अच्छा है. जब ये गाना लिखा गया था मुझे उस वक्त ही इस गाने के बोल बहुत ही अच्छे लगे थे. हरियाणा के फेमस सिंगर राज मवार ने ये गाना गया है. ये उस समय की बात है जब मेरी हरियाणवी मूवी 'छोरियां छोरों से काम नहीं होती' रिलीज हुई थी. उस वक्त मैं चण्डीगढ़ से हिसार आ रही थी तो हरियाणा के जो फेमस एक्टर और राइटर हैं बिंदर दनोदा उन्होंने मुझे घर पर इनवाइट किया था. मेरे घर के रास्ते में ही उनका घर पड़ता है. मैं उनके घर गई उनकी पत्नी, मां और बहन से भी मिली. उन सबने बिंदर से कहा कि आपकी जोड़ी सोनाली जी के साथ अच्छी लगेगी. उस समय मैंने सलवार सूट पहना हुआ था तब बिंदर जी ने उसी वक्त मेरे सलवार सूट वाले लुक पर ये गाना लिखा दिया. जब मैं बिग बॉस के घर जा रही थी तब ये गाना उन्होंने रिकॉर्ड करवा लिया था और जैसे ही मैं बिग बॉस के घर से बहार आई तब ये गाना शूट  किया गया. अफीम गाने को हमने दिल्ली और हरियाणा बॉर्डर के पास कुंडली में 20 मार्च के आसपास शूट किया था."

Advertisement

 

सोनाली फोगाट एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी की एक नेता हैं जो हरियाणा बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. इस म्यूजिक वीडियो में सोनाली फोगाट देसी अंदाज के साथ-साथ मॉडर्न अंदाज में भी नजर आ रही हैं और अपने हुस्न का जलवा बिखेर रही हैं. ऐसे में कुछ लोगों से तारीफें बटोरने के साथ ही कुछ लोगों की कड़वी बातें भी सुननी पड़ती हैं. इसपर सोनाली फोगाट ने कहा कि, "देखिये जो विपक्ष दल है वो कोई भी मौका नहीं छोड़ता कुछ भी कहना का. 

बॉलीवुड सितारों की यादगार ईद, देखें फोटोज

ट्रोल होने पर सोनाली फोगाट

जब मैं बिग बॉस के घर गई तब भी मुझे ट्रोल किया गया. जब घर से बहार आई तब भी ट्रोल किया गया. फिर किसान आंदोलन में भी मुझे ट्रोल किया गया. जबकि मैं खुद एक किसान परिवार से हूं. उनको सपोर्ट करती हूं. मैं तो आंदोलन के खिलाफ भी कभी नहीं रही. उस समय भी बहुत कुछ झेलना पड़ा, बहुत कुछ सुनना पड़. अब इसकी आदत सी हो गई है. मेरा मानना ये है कि अच्छे और बुरे हर तरह के लोग इस दुनिया में हैं. जो आपको पूरी तरह से जानते भी नहीं हैं वो आपके और आपकी फैमिली के बारे में बुरी धारणा बना लेते हैं. लेकिन हमारा जो काम है चाहें वो एक कलाकार के नाते हो या फिर राजनेता के नाते हो, जो काम करना है वो करना है. अच्छा-बुरा सुनने की आदत बन चुकी है, जो लोग अच्छा कहते हैं सिर्फ उन्हीं की बातों को मैंने अपने दिमाग में बैठाती हूं."

Advertisement

भोजपुरी और हिंदी के बाद अब पंजाबी गानों में नजर आएंगे पवन सिंह

साल 2006 में सोनाली फोगाट हिसार के दूरदर्शन केंद्र में एंकरिंग किया करती थीं. उसके दो साल बाद ही उन्होंने राजनीति में अपना कदम रख दिया और सक्रिय हो गई. इसके अलावा साल 2019 में उनकी पहली हरियाणवी फिल्म 'छोरियां छोरों से कम नहीं होती' रिलीज हुई थी. जी टीवी के सीरियल ‘अम्मा’ और वेब सीरीज ‘द स्टोरी ऑफ बदमाशगढ़’ में भी नजर आ चुकी हैं. साथ ही उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो भी किये हैं. 

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर सोनाली फोगाट

वो एक महीना मैंने अपने एक्टिंग करियर पर वर्कआउट किया है. कई वेब सीरीज के लिए, फिल्मों के लिये और टीवी शोज के लिए मैंने बहुत सारी मीटिंग्स की है. बहुत सारी चीजें फाइनल भी हुई हैं लेकिन कोरोना की वजह से अभी कुछ भी स्टार्ट नहीं हो पाया है. जुलाई में मेरी एक हरियाणवी फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है. एक शो के लिए भी बात हो रही है. ड्रीम गर्ल फिल्म के जो डायरेक्टर हैं राज शांडिलिया, वो सोनी पर एक शो लेकर आने वाले हैं, उस शो में उन्होंने मुझे बहुत अच्छा रोल ऑफर किया है. उनकी दो तीन फिल्में भी आ रही हैं जिसमें से एक फिल्म के लिए उन्होंने मुझे कहा है. बहुत सारे डायरेक्टर-प्रोड्यूसर हैं जिन्होंने मुझे काम के लिए बोला है. एक पंजाबी गाना भी फाइनल हुआ है और एक पंजाबी फिल्म भी है जो मैं करने जा रही हूं. काफी सारी चीजें हैं जो कोरोना के दौर की वजह से अटकी हुई हैं. जब समय ठीक होगा तो काम भी शुरू होगा."

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement