
टीवी सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' जबसे शुरू हुआ है, तभी से यह लाइमलाइट में आया हुआ है. किसी न किसी वजह से यह ट्रोल्स के निशाने पर है. इस बार शो को जज करने आईं नेहा कक्कड़ की बहन सोनू कक्कड़ इनके निशाने पर है. हाल ही में प्रसारित हुए एपिसोड में नेहा की जगह सोनू ने ली और वह कंटेस्टेंट्स को मोटिवेट करती भी नजर आईं. एपिसोड के दौरान एक कंटेस्टेंट सोनू से 'मेरे रश्के कमर' सॉन्ग उनके साथ गुनगुनाने के लिए कहता है, जिसकी इच्छा पूरी करते हुए सोनू यह गाना गाती हैं. सोनू ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके बाद वह जमकर ट्रोल हो रही हैं.
बता दें कि यह गाना ओरिजनली नुसरत फतेह अली खान द्वारा गाया गया है. इस गाने का क्लासिकल और रीमिक्स तक तैयार हो चुका है. कई फिल्मों और टीवी शोज में इस गाने को गुनगुनाया जा चुका है. फैन्स के बीच यग सॉन्ग काफी पॉपलुर है. यह गाना 1 जनवरी, 1988 में रिलीज हुआ था, आज भी इतने सालों बाद इस गाने का जोश लोगों में देखा जा सकता है.
सोनू हुईं ट्रोल
सोनू कक्कड़ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "इंडियन आइडल के सेट पर मिलते हैं रात साढ़े नौ बजे." जैसे ही सोनू ने यह वीडियो शेयर किया ट्रोल्स ने उनपर निशाना साधना शुरू कर दिया. एक फैन ने लिखा, "इस गाने को कितना खराब कर दिया है, इन्हें इस गाने को गुनगुनाते हुए सुनने से अच्छा है हम अपने कुत्ते को भौंकता सुन लें." एक और यूजर ने लिखा, "सोनू कक्कड़ बहुत बहुत बहुत ही खराब सिंगर है, इसको गाना नहीं आता." वहीं, एक तीसरे फैन ने लिखा, "सोनू, प्लीज इस गाने को खराब मत करो. यह एक मैजिकल गाना है."
ट्रोल्स के निशाने पर इंडियन आइडल जजेस का रोना-धोना, बनाए फनी मीम्स
गौरतलब है कि 'इंडियन आइडल 12' कंटेस्टेंट्स के एलिमिनेशन को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है. इसके अलावा अमित कुमार की कॉन्ट्रोवर्सी ने भी काफी तूल पकड़ा था. आदित्य नारायण भी अपने बयानों को लेकर कई बार ट्रोल होते नजर आ चुके हैं.