Advertisement

जब सोनू निगम ने लगाई थी राहुल वैद्य की क्लास, वायरल हो रहा थ्रोबैक वीडियो

राहुल वैद्य की इस शो में जर्नी काफी मुश्किलों भरी रही. कुछ दिन राहुल की जिंदगी में ऐसे भी गए जब जजेज को वह अपनी आवाज से इंप्रेस करने से चूक गए. हालांकि, कई दिन इनकी परफॉर्मेंस की सराहना भी की गई. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें सोनू निगम और अनु मलिक, राहुल वैद्य को उनकी सिंगिंग स्किल्स के लिए डांटते नजर आ रहे हैं.

राहुल वैद्य राहुल वैद्य
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में बतौर कंटेस्टेंट दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने वाले राहुल वैद्य सिंगिंग शो 'इंडियन आइडल 1' में नजर आए थे. यह पहला सीजन था जब राहुल वैद्य ने बतौर सिंगर इस शो में पार्टिसिपेट किया था. यह काफी पॉपुलर कंटेस्टेंट थे. राहुल ने अपनी आवाज से केवल जजेज को ही नहीं, बल्कि ऑडियंस को भी मंत्र मुग्ध कर दिया था. कड़ी मेहनत और फैन्स के सपोर्ट से वह शो के फिनाले तक पहुंचे थे. हालांकि, यह शो तो नहीं जीत पाए थे, लेकिन दूसरे रनर-अप जरूर बने थे. 

Advertisement

राहुल वैद्य की इस शो में जर्नी काफी मुश्किलों भरी रही. कुछ दिन राहुल की जिंदगी में ऐसे भी गए जब जजेस को वह अपनी आवाज से इंप्रेस करने से चूक गए. हालांकि, कई दिन इनकी परफॉर्मेंस की सराहना भी की गई. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें सोनू निगम और अनु मलिक, राहुल वैद्य को उनकी सिंगिंग स्किल्स के लिए डांटते नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि राहुल वैद्य उस जमाने के हिट गाने 'प्रिटी वुमन' को गा रहे हैं. यह गाना शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म 'कल हो न हो' का है. जब राहुल अपनी परफॉर्मेंस खत्म करते हैं तो सोनू निगम और अनु मलिक उनके प्रति अपनी नाराजगी जताते हैं. 

सोनू निगम ने कही थी यह बात
सोनू निगम वीडियो में राहुल से कहते नजर आ रहे हैं, "मैं आपसे एक बात कहना चाह रहा हूं. राहुल, आप हर परफॉर्मेंस के साथ बत से बत्तर हुए जा रहे हैं. आपने जो कुछ भी पहले गाया है वह शानदार रहा है. अनु जी ने ही यह बता दिया था कि आप आ चुके हैं. मैंने भी कहा था कि हम सभी आपको टॉप तीन फाइनलिस्ट में देखते हैं, लेकिन अब आपकी परफॉर्मेंसेस केवल नीचे ही जा रही हैं."

Advertisement

कौन सा दान है सबसे बड़ा? राहुल वैद्य को रोहित शेट्टी ने बताया, Video

सोनू निगम की बात से सहमती जताते हुए अनु मलिक ने कहा कि राहुल आपके चेहरे पर ओवर कॉन्फिडेंस और बत्तमीजी दिखने लगी है. आंखों में म्यूजिक के प्रति अब वह बात नहीं रही. जजेज से यह सब सुनने के बाद राहुल वैद्य ने केवल दो शब्द कहे, 'सॉरी सर' और वह मंच से चले गए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement