
जून के महीने में थिएटर्स में फिल्म 'आदिपुरुष' ने दस्तक दी थी. फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो जबरदस्त रहा, पर VFX और कुछ डायलॉग्स की वजह से इसे ऑडियन्स का गुस्सा झेलना पड़ा. फिल्म विवादों में रही. अब खबर आ रही है कि छोटे पर्दे पर यही 'रामायण' दस्तक देने वाली है. सोनी टीवी चैनल ने इस एतिहासिक सीरियल का टीजर शेयर किया है.
रिलीज हुआ टीजर
'श्रीमद् रामायण' जनवरी 2024 में टेलीकास्ट होगी. जो टीजर रिलीज किया गया है, उसमें डिवोशनल म्यूजिक, दीपक, मंदिर और गंगा में जलते ढेर सारे दीये नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में भगवान राम की मूरत दिखाई दे रही है. हालांकि, शो में राम कौन बनने वाला है, इसके बारे में कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है. बस शो का टाइटल रिवील किया गया है.
तरण आदर्श ने शेयर किया ट्वीट
फिल्म क्रिटीक तरण आदर्श ने शो का टीजर शेयर करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- भगवान राम की कहानी देखने के लिए तैयार हो जाइए. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने 'श्रीमद् रामायण' का टीजर रिलीज किया है. यह जनवरी 2024 से ऑनएयर होगी. इंतजार रहेगा. 'श्रीमद् रामायण' का टीजर देख लोगों के काफी मिक्स्ड रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं. इस टीजर को देखकर कई यूजर्स को 'आदिपुरुष' की याद आ गई. कहने लगे कि उम्मीद करते हैं, इस सीरियल में जो भी भगवान राम का रोल प्ले करेगा, वह जस्टिस करेगा. 'आदिपुरुष' की तरह न हो बस.
वहीं, कुछ लोग इसके टीजर से काफी इंप्रेस भी नजर आए. कई फैन्स ने लिखा- लगता है कि यह 'आदिपुरुष' से बेहतर होने वाली है. एक और फैन ने लिखा- टीम की सराहना करता हूं कि इस न्यू एरा में आप 'श्रीमद् रामायण' लेकर आ रहे हो. उम्मीद करते हैं कि इसमें हमें कुछ अलग और अनोखा VFX देखने को मिलेगा.
बता दें कि जब 'आदिपुरुष' रिलीज हुई थी तो उसी दौरान रामानंद सागर की 'रामायण' छोटे पर्दे पर वापस लौटी थी. 1987 का यह शो टेलीकास्ट किया गया. स्क्रीन पर लौटने को लेकर इसमें लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले सुनील लहरी ने कहा था- नए शोज और फिल्में जितनी भी रामायण पर बन रही हैं, वह बनें, लेकिन इस धार्मिक कथा का एसेंस न बदलें.