Advertisement

सृष्टि रोडे ने शिल्पा-अक्षय के इस आइकॉनिक गाने को किया रिक्रिएट, वीडियो Viral

सृष्ट‍ि ने यह वीड‍ियो शेयर करते हुए लिखा- 'ये वो गाना है जिसे सुनते सुनते मैं बड़ी हुई हूं और मेरे अंदर का बॉलीवुड बफ हमेशा सोचता था कि इस गाने का हिस्सा बनकर कैसा लगेगा. मैं @neeravbavlecha के साथ इस गाने को रिक्रिएट कर रही हूं जो कि मेरे लिए सच में बहुत खास है.

श‍िल्पा शेट्टी-अक्षय कुमार (वीड‍ियो ग्रैब), सृष्ट‍ि रोडे श‍िल्पा शेट्टी-अक्षय कुमार (वीड‍ियो ग्रैब), सृष्ट‍ि रोडे
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 18 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

सृष्ट‍ि रोडे इन दिनों मालदीव के खुले आसमान के नीचे दिल खोलकर नेचर का लुत्फ उठा रही हैं. अपनी इस मालदीव ट्र‍िप से वे ग्लैमरस फोटोज शेयर कर सोशल मीड‍िया पर छाई हुई हैं. इस बीच उन्होंने श‍िल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार के 90 के दशक के आइकॉन‍िक सॉन्ग को रिक्रिएट किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम समेत अपने यूट्यूब चैनल पर इस वीड‍ियो को शेयर किया है जो कि वायरल हो रहा है. 

Advertisement

सृष्ट‍ि रोडे ने नीरव बवलेचा के साथ मिलकर श‍िल्पा और अक्षय के आइकॉनिक सॉन्ग 'चुरा के दिल मेरा' पर कमाल का डांस किया है. हालांकि इस गाने में श‍िल्पा और अक्षय का जो चार्म है, उसे सृष्ट‍ि और नीरव छू नहीं पाए पर उनकी कोर‍ियोग्राफी काबिले-तारीफ है. सृष्टि ने इस गाने के लिए फ्लावर प्र‍िंटेड ब्लू टॉप एंड मैचिंग स्कर्ट पहनी है, वहीं नीरव टी-शर्ट और पैट के साथ कोट पहने नजर आ रहे हैं. दोनों ने श‍िल्पा और अक्षय के डांस स्टेप्स को काफी हद तक मैच करने की कोश‍िश की है. 

अक्षय-श‍िल्पा हैं सृष्ट‍ि का पहला प्यार 

सृष्ट‍ि ने यह वीड‍ियो शेयर करते हुए लिखा- 'ये वो गाना है जिसे सुनते सुनते मैं बड़ी हुई हूं और मेरे अंदर का बॉलीवुड बफ हमेशा सोचता था कि इस गाने का हिस्सा बनकर कैसा लगेगा. मैं @neeravbavlecha के साथ इस गाने को रिक्रिएट कर रही हूं जो कि मेरे लिए सच में बहुत खास है. एक बॉलीवुड लवर की तरफ से दूसरे बॉलीवुड बफ्स को...उम्मीद है आपको ये पसंद आएगा'. एक्ट्रेस ने अपने इस कैप्शन में अक्षय कुमार और श‍िल्पा शेट्टी को अपना पहला प्यार भी बताया है. 

Advertisement

जब जाह्नवी कपूर के 'नद‍ियों पार' गाने को किया री-क्रिएट 
 
वैसे सृष्ट‍ि ने जो उम्मीद की थी वो पूरा होता नजर आ रहा है. खबर लिखने तक इंस्टाग्राम पर सृष्ट‍ि के वीड‍ियो को ढाई लाख व्यूज और यूट्यूब पर साढ़े सात हजार व्यूज मिल चुके हैं. फैंस को सृष्ट‍ि का यह री-क्रिएशन पसंद आ रहा है. मालूम हो इससे पहले भी सृष्ट‍ि रोडे ने जाह्नवी कपूर के गाने 'नद‍ियों पार' पर जबरदस्त डांस मूव्स दिखाए थे. उनके इस वीड‍ियो पर भी लाखों लाइक्स की बौछार देखने को मिली थी.

   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement