Advertisement

'ये रिश्ता..' में नया ट्विस्ट...अभिरा उर्फ समृद्धि शुक्ला ने बताई शो से जुड़ी दिलचस्प बातें

स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का नया प्रोमो ऑफिशियली रिलीज हो चुका है. प्रोमो में पूरा परिवार बच्चे के लिए होने वाली रस्मों को निभा रहे हैं लेकिन अभीर वहां आकर एक सच का खुलासा कर देता है जिससे अभीरा और अरमान के रिश्तों में तनाव पैदा हो जाता है.

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में आया नया मोड़ सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में आया नया मोड़
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक्टर समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित शो की विरासत को आगे बढ़ाने का काम रहे हैं. शो में कई सारी पीढ़ियों को अभी तक दिखाया गया है, जिनकी कहानियां काफी अलग और रोचक रही हैं. शो में समृद्धि शुक्ला (अभिरा), रोहित पुरोहित (अरमान), और गर्विता साधवानी (रूही) अहम रोल में हैं. उनकी एक्टिंग से रिश्तों और भावनाओं को इतनी खूबसूरती से दिखाया गया है कि वो ऑडियंस के दिल से जुड़ जाता है.

Advertisement

अभिरा के सामने खुलेगा उसके बच्चे का राज

सीरियल में अभी फिलहाल अभिरा, अरमान और उनके दक्ष के माता-पिता बनाने के इमोशनल सफर को दिखाया गया है. हाल ही में शो के मेकर्स ने सीरियल का एक दिलचस्प प्रोमो शेयर किया है, जिसमें आगे आने वाले हाई-स्टेक ड्रामा की तरफ इशारा किया गया है. प्रोमो में पोद्दार फैमिली में बच्चे के लिए होने वाली रस्मों की झलक दिख रही है. अभीरा और अरमान अपने बच्चे का अन्नप्राशन करने के लिए तैयार दिखाई देते हैं. 

देखें शो का नया प्रोमो: 

लेकिन जब अभीर (अभिरा का खोया हुआ भाई) वापस आता है, तब अभिरा और अरमान की जिंदगी में और मुश्किलें आ जाती हैं. अभीर को बच्चे को मां के पास देने के लिए कहा जाता है, लेकिन वो दक्ष को अभिरा के बजाय रूही को दे देता है. टूटे हुए दिल के साथ अभिरा अरमान से सच्चाई जानने की कोशिश करती है. ऐसे में अब, दर्शकों को एक इमोशनल और थ्रिलिंग सफर देखने मिलने वाला है, क्योंकि अभिरा, अरमान और रूही की जिंदगी में बड़ा मोड़ आने वाला है.

Advertisement

अभिरा का टूट गया है दिल, उसे मिला धोखा

समृद्धि शुक्ला, जो सीरियल में 'अभिरा' का किरदार निभा रही हैं, उन्होंने शो में दिखाए जाने वाले ट्विस्ट के बारे में कहा है, 'नए प्रोमो में शो में एक बड़ा मोड़ दिखाया गया है. ये एक छिपी हुई सच्चाई सामने लाता है, जो अभीरा अपने बच्चे के बारे में नहीं जानती थी. अब जब अभीरा को पता चलता है कि अरमान को इस सच्चाई का पता था, तो वो अपनी शादी पर सवाल उठाने लगती है.' 

'ये जाने बिना कि उसका बच्चा मर चुका है और उसे ये यकीन दिलवाया गया है कि बच्चा जिंदा है. इस सच्चाई ने अभीरा को तोड़ दिया है, और वो गहरे इमोशनल दर्द से गुजर रही है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वो इस पर कैसे रिएक्ट करती है, इसका अरमान के साथ उसके रिश्ते पर क्या असर पड़ता है, और इन अनचाहे हालातों की वजह से पोद्दार फैमिली के साथ उसके रिश्ते में कैसे बदलाव आता है.' बात करें आने वाले थ्रिलिंग एपिसोड की, तो ये 8 दिसंबर को रात 9.30 बजे स्टार प्लस पर देखा जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement