Advertisement

जब एक्ट्रेस सुधा चंद्रन ने खोया था एक पैर, बोलीं- मैं जीना नहीं चाहती थी

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस सुधा चंद्रन ने एक्सीडेंट होने के कारण एक पैर खो दिया था. जिसे लेकर उन्होंने खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि जब उन्हें पता चला कि वह अपना एक पैर खो चुकी हैं, ऐसे में वह जिंदगी जीने की इच्छा छोड़ चुकी थीं.

सुधा चंद्रन सुधा चंद्रन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

एक्ट्रेस सुधा चंद्रन टीवी इंडस्ट्री से पिछले 30 सालों से जुड़ी हैं. करियर में यह कई पॉपुलर टीवी शोज का हिस्सा रहीं. इसके साथ ही यह कई फिल्मों में भी नजर आईं. एक्ट्रेस ने केवल हिंदी शोज और फिल्में नहीं कीं, इन्होंने बाकी के रीजनल शोज और फिल्मों में भी एक्सपीरियंस लिया. सुधा चंद्रन ज्यादातर निगेटिव किरदारों के लिए जानी जाती रही हैं. शायद यही एक कारण है, जिसकी वजह से सुधा चंद्रन इंडस्ट्री के साथ दर्शकों के दिल में भी जगह बना पाईं. अपने निगेटिव किरदार से उनका मनोरंजन कर पाईं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस सुधा चंद्रन ने एक्सीडेंट होने के कारण एक पैर खो दिया था. जिसे लेकर उन्होंने खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि जब उन्हें पता चला कि वह अपना एक पैर खो चुकी हैं, ऐसे में वह जिंदगी जीने की इच्छा छोड़ चुकी थीं. 

Advertisement

सेप्टिक फैलने की वजह से खोया सीधा पैर
सुधा चंद्र बताती हैं कि एक्सीडेंट के दौरान मेरे सीधे पैर में चोट आई थी. मेडिकल इंटर्न मेरी देखभाल कर रहे थे और उन्होंने सीधे पैर में जो कट आया था, उसे इग्नोर कर दिया था, जिसके कारण मेरे पैर में सेप्टिक फैल गया था. पूरी बॉडी में सेप्टिक न फैले, इसके चलते मेरे माता-पिता ने सीधे पैर को एम्प्यूटेट करने का फैसला लिया. 

पैर खो देने के बाद सामने थे दो रास्ते
सुधा चंद्रन ईटाइम्स संग बातचीत में कहती हैं कि मेरे पास कोई विकल्प ही नहीं बचा था. दो रास्ते थे. या तो मैं चलना सीखूं या फिर अपनी जिंदगी खत्म कर दूं. मैं असल में एक्सीडेंट के बाद जीना ही नहीं चाहती थी. केवल पेरेंट्स की बदौलत में आज आप सभी के सामने हूं. कई बार हम पेरेंट्स का रोल अपनी जिंदगी में भूल जाते हैं. मैं अपने पेरेंट्स की वजह से जिंदगी जी पा रही हूं. एक्सीडेंट के बाद मैं सोचती थी कि मैं आखिर जिंदा क्यों हूं? लेकिन जब मैंने अपने माता-पिता को देखा तो सोचा कि मुझे जीना होगा, इनके लिए. पैर खो देने के बाद भी सुधा चंद्रन इंडस्ट्री में एक्टिव रहीं. बतौर टैलेंटेड एक्ट्रेस और डांसर उन्होंने अपना करियर बनाया. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement