Advertisement

कप‍िल शर्मा शो में सालों किया काम, अब बोलीं सुमोना चक्रवर्ती- सबकुछ तो स्क्रिप्टेड...

सुमोना ने एक यूट्यूब इंटरव्यू के दौरान कहा कि कॉमेडी करना मुझे कुछ खास पसंद नहीं है. जब-जब मैंने कॉमेडी की है, मुझे काफी समय लगा है. मेरे पास मेरा पर्सनल सेंस ऑफ ह्यूमर है. पर वो कपिल के शो के लिए शायद सूट नहीं करता है.

सुमोना चक्रवर्ती सुमोना चक्रवर्ती
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में काम किया है. कपिल की ऑनस्क्रीन पत्नी का रोल अदा करती नजर आई हैं, पर अभी सुमोना, कपिल के शो का हिस्सा नहीं हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में सुमोना ने बताया कि कॉमेडी उनके लिए एक्टिंग की तरह है. सबकुछ स्क्रिप्टेड है. 

सुमोना को नहीं कॉमेडी पसंद
सुमोना ने एक यूट्यूब इंटरव्यू के दौरान कहा कि कॉमेडी करना मुझे कुछ खास पसंद नहीं है. जब-जब मैंने कॉमेडी की है, मुझे काफी समय लगा है. मेरे पास मेरा पर्सनल सेंस ऑफ ह्यूमर है. पर वो कपिल के शो के लिए शायद सूट नहीं करता है. तो मेरे लिए कपिल के शो में काम करना, प्योर एक्टिंग थी. मुझे लाइन्स पढ़कर याद करने में भी काफी समय लगता था. कॉमेडी करना मेरे लिए थोड़ा मुश्किल था. 

Advertisement

"हमें जब स्क्रिप्ट मिलती थी. मैं उन लोगों में से एक होती थी, जो हाथ में पेन और पेपर लेकर बैठती थी. हाइलाइट करती थी, पढ़ती थी और फिर उन लाइन्स को याद करने की कोशिश करती थी. क्योंकि पंच लाइन्स होती थीं. और इससे भी ज्यादा मैं कपिल की लाइन्स भी थोड़ी याद रखती थी, क्योंकि टाइमिंग भी तो जरूरी होती है. कपिल ने अपनी लाइन्स बोल दीं और मैं चुप रही तो परेशानी हो जाती. इसलिए कई बार मैं कपिल की लाइन्स भी मेमोराइज करती थी, जिससे टाइमिंग करेक्ट बैठे."

"कोई एक्टर अगर ऑन द स्पॉट लाइन्स को थोड़ा बदलता था तो मैं फिर से स्क्रिप्ट पर आ जाती थी. मैं नहीं चाहती थी कि कुछ भी लाइन्स में बदलाव हो क्योंकि बाद में मुझे ही दिक्कत होती. मैं कपिल को काफी एडमायर करती हूं. पर कॉमेडी मेरा जॉनर नहीं. इसलिए मैंने शो से दूरी बना ली थी."

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो सुमोना, ओटीटी की दुनिया में कुछ अलग तरह के किरदारों को अदा करना चाहती हैं. इसके अलावा फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमाना चाहती हैं. सुमोना, पिछले कुछ समय से पर्दे से दूर हैं, लेकिन आखिरी बारी इन्हें 'खतरों के खिलाड़ी' में देखा गया था, जहां ये स्टंट परफॉर्म करती नजर आई थीं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement