Advertisement

कभी 500 रुपये कमाते थे Sunil Grover, TV शो से हुए रिप्लेस,'डॉ. मशहूर गुलाटी' की कैसे चमकी किस्मत?

Happy Birthday Sunil Grover: सुनील ग्रोवर टैलेंट का पावर हाउस हैं. वे अपनी परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा भी था जब सुनील ग्रोवर सिर्फ महीने में 500 रुपये ही कमाते थे. सुनकर हो गए ना शॉक्ड? सुनील ग्रोवर के बर्थडे पर आज हम आपको उनके बारे में कुछ ऐसी चीजें बता रहे हैं, जिनसे शायद आप बेखबर होंगे. 

सुनील ग्रोवर सुनील ग्रोवर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

...कभी 'डॉक्टर मशहूर गुलाटी' तो कभी 'गुत्थी' बनकर लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाले सुनील ग्रोवर के लिए आज का दिन बेहद स्पेशल है. स्पेशल इसलिए क्योंकि, आपके मोस्ट फेवरेट कॉमेडियन सुनील ग्रोवर आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. जन्मदिन के खास मौके पर सुनील ग्रोवर को फैंस की ढेरों बधाइयां मिल रही हैं. सुनील ग्रोवर के बर्थडे पर आज हम आपको उनके बारे में कुछ ऐसी चीजें बता रहे हैं, जिनसे शायद आप बेखबर होंगे. 

Advertisement

जब 500 रुपये कमाते थे सुनील

सुनील ग्रोवर टैलेंट का पावर हाउस हैं. वे अपनी परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा भी था जब सुनील ग्रोवर सिर्फ महीने में 500 रुपये ही कमाते थे. सुनकर हो गए ना शॉक्ड?

लेकिन सच यही है. सुनील ग्रोवर ने ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में अपनी जर्नी के बारे में कई बातें साझा की थीं. सुनील ग्रोवर ने कहा था- मैं हमेशा एक्टिंग में अच्छा था. लोगों को आसानी से हंसा देता था. मुझे याद है कि 12वीं क्लास में मैंने ड्रामा कॉम्पिटीशन में पार्टिसिपेट किया था. लेकिन चीफ गेस्ट ने कहा कि मुझे हिस्सा नहीं लेना चाहिए था, क्योंकि ये दूसरों के लिए अनफेयर है. 

थिएटर में मास्टर की डिग्री लेने के बाद मैं एक्टिंग करने मुंबई आ गया था. लेकिन पहले एक साल तक मैंने सिर्फ पार्टियां ही कीं. मैं एक पोश एरिया में रहता था. अपनी सेविंग और घरवालों से पैसे लेकर खर्चा चलाता था. मैं उस समय सिर्फ महीने के 500 रुपये कमाता था. लेकिन मैं सोचता था कि एक दिन मैं सक्सेसफुल हो जाउंगा.  

Advertisement

जब सुनील ग्रोवर के टूटने लगे थे सपने...

सुनील ग्रोवर ने अपने स्ट्रगलिंग के दिनों को याद करते हुए कहा- करियर की शुरुआत में मुझे इस बात का एहसास हो गया था कि मेरी तरह बहुत से लोग हैं, जो अपने शहर में सुपरस्टार और यहां स्ट्रगलर थे. सुनील ग्रोवर ने आगे कहा- कुछ समय बाद मेरे पास इनकम का कोई जरिया नहीं था और मुझे तगड़ा रियलिटी चेक मिला. मैं बहुत डिमोटिवेटेड फील करने लगा था. 

कम ही लोग जानते हैं कि सुनील ग्रोवर को उनके पहले ही टीवी शो से रिप्लेस कर दिया गाय था. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और कामयाबी का रास्ता तलाशते हुए आगे बढ़ते गए. सुनील ने रेडियो जॉकी के तौर पर भी काम किया और फिर कॉमेडी की दुनिया में कदम रखकर फैंस के दिलों को जीत लिया. सुनील कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं और कई मूवीज में काम कर रहे हैं. आज सुनील ग्रोवर एक बड़े स्टार बन चुके हैं. कॉमेडी के बादशाह को हम भी हैप्पी बर्थडे विश करते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement