Advertisement

सावधान कपिल, डॉक्टर गुलाटी देने आ रहे हैं नया चैलेंज

जब डॉक्टर मशहूर गुलाटी यानि कि‍ एक्टर सुनील ग्रोवर ने इस एक्ट्रेस को इंम्प्रेस करने के लिए धर लिया अक्षय कुमार का रूप...

सुनील ग्रोवर और रवीना टंडन सुनील ग्रोवर और रवीना टंडन
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2017,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

लगता है कपिल का शो छोड़ने के बाद से सुनील ग्रोवर यानि के अपने मशहूर गुलाटी के अच्छे दिन शुरू हो गए हैं. हाल में वह टीवी रिएलिटी शो 'सबसे बड़ा कलाकार' में एक्ट्रेस और शो की जज रवीना टंडन के साथ स्टेज पर ठुमके लगाते नजर आए.

बता दें कि इस शो में सुनील के साथ ही टीवी एक्टर अली असगर ने भी अपनी एक्ट से दर्शको का मन जीत लिया. सुनील ने डॉक्टर गुलाटी का एक्ट करने के बाद लुक बदलकर अक्षय कुमार के गेट अप में आये और शो की जज रवीना टंडन के साथ मोहरा के आल टाइम फेवरेट गाने 'तू चीज़ बड़ी हैं मस्त-मस्त' पर ठुमके लगाए.

Advertisement

इस शो से टीवी पर धमाकेदार वापसी करेंगे सुनील ग्रोवर

डॉक्टर गुलाटी से अक्षय बने सुनील के साथ रवीना ने भी जमकर डांस किया. इस शो की इस वीडियो क्लीप को सोनी चैनल ने अपने फेसबुक अकांउट पर शेयर किए तो देखते ही देखते ये वीडियो नेट पर वायरल हो गया.

सुनील ग्रोवर की वापसी से पहले कपिल शर्मा ने की फीस बढ़ाने की मांग!

फिल्म मोहरा अपने टाइम की हिट फिल्मों में से एक है और इस मूवी का ये गाना आज भी डांस नंबर का हिट सॉन्ग है. सुनील ग्रोवर इससे पहले इंडियन आइडल के ग्रैंड फिनाले में भी कॉमेडी एक्ट करते नजर आए थे.

कपिल शर्मा के शो को रिप्लेस करेगा सुनील ग्रोवर का नया शो!

सुनील ग्रोवर जल्द ही सोनी टीवी पर अपना शो लेकर आ रहे हैं. कपिल से अलग होने के बाद वह सोनी के रिएलिटी शोज में अपनी कॉमेडी से लोगों का दिल जीत रहे हैं. इन दिनों कपिल का शो टीआरपी की रेटिंग में लगातार मात खा रहा है. सुनील के साथ अली असगर, सुगंधा मिश्रा और चन्दन प्रभाकर ने कपिल के शो को अलविदा कह दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement