Advertisement

Sunil Grover Heart Surgery: सुनील ग्रोवर की सर्जरी के बारे में सुनकर लगा Kapil Sharma को झटका! कही ये बात

कपिल ने कहा कि मैं सुनील के हेल्थ के बारे में एक कॉमन दोस्त से जानकारी ली है. हम दोनों ही पिछले कई सालों से इस इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, तो हमारे कई कॉमन दोस्त हैं. वे सभी सुनील की हेल्थ अपडेट मुझे दे रहे हैं. वह ठीक हैं, हम सभी यह सुनिश्चित कर रहे हैं.

कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST
  • सुनील की हुई हार्ट सर्जरी
  • निकली थीं 4 ब्लॉकेज

एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा को दोस्त सुनील ग्रोवर की हार्ट सर्जरी के बारे में सुनकर झटका लगा है. उन्होंने कॉमेडियन के स्वास्थ्य के प्रति अपनी चिंता जताई है. सुनील ग्रोवर को कुछ दिनों पहले मुंबई के एशियन हार्ट अस्पताल में सर्जरी के लिए भर्ती किया गया था. दरअसल, सुनील को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद डॉक्टर्स ने जब कॉमेडियन की जांच की तो उसमें ब्लॉकेज निकली. इसके बाद उनकी तुरंत सर्जरी करनी पड़ी. बायपास सर्जरी के बाद 3 फरवरी को सुनील ग्रोवर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए. कपिल और सुनील कुछ सालों पहले 'द कपिल शर्मा शो' में साथ काम करते थे. सुनील इस शो में 'गुत्थी' का किरदार निभाते थे, लेकिन दोनों के बीच हुई अनबन के कारण सुनील ने शो को अलविदा कहना ठीक समझा. 

Advertisement

कपिल ने किया रिएक्ट
जबसे कपिल शर्मा को दोस्त सुनील ग्रोवर की हार्ट सर्जरी के बारे में पता चला है वह उनके स्वास्थ्य के लिए चिंतित हो रहे हैं. कपिल ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा, "जब मुझे पता चला तो मैं पूरी तरह शॉक्ड था. मुझे सुनील के स्वास्थ्य की बहुत चिंता हो रही है. मैंने उन्हें मैसेज भेजा है, लेकिन वह अभी डिस्चार्ज हुए हैं तो उनका रिप्लाई नहीं आया. वह आराम कर रहे हैं. मैं उम्मीद भी नहीं कर रहा हूं कि वह रिप्लाई करें, क्योंकि इस समय उन्हें केवल आराम की ही जरूरत है. बहुत यंग एज में उनकी बायपास सर्जरी हुई है, वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे."

कपिल ने आगे कहा कि मैं सुनील के हेल्थ के बारे में एक कॉमन दोस्त से जानकारी ली है. हम दोनों ही पिछले कई सालों से इस इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं तो हमारे कई कॉमन दोस्त हैं. वे सभी सुनील की हेल्थ अपडेट मुझे दे रहे हैं. वह ठीक हैं, हम सभी यह सुनिश्चित कर रहे हैं. कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर दोनों ने साल 2017 में अपने रास्ते अलग कर लिए थे. किसी बात पर अनबन होने के कारण सुनील ने कपिल का शो छोड़ दिया था. हालांकि, दोनों अच्छे दोस्त हैं. 

Advertisement

Kapil Sharma को याद आए पुराने दिन, बोले- अगर बताया कि शुरुआत कैसी की तो लोग हंसेंगे

कपिल शर्मा अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग में काफी व्यस्त चल रहे हैं. वह एपिसोड्स का बैंक बनाकर चल रहे हैं. कपिल ने कहा कि हम सभी बहुत मेहनत कर रहे हैं और एपिसोड्स का बैंक बनाकर रख रहे हैं. 20 फरवरी के बाद मैं विदेस जाने की प्लानिंग कर रहा हूं. किसी फिल्म प्रोजेक्ट के सिलसिले में मुझे वहां जाना है, इसलिए मैं एपिसोड्स का बैंक बना रहा हूं. मेरे लिए आने वाले महीने काफी व्यस्त होने वाले हैं. खुद को फिट रखने और काम करने में ही मैं व्यस्त हूं. हेल्थ को सही रखना बेहद जरूरी हो गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement