Advertisement

सुनील ग्रोवर का दहला, कपिल शर्मा को दिया जूते का जवाब जूते से

सुनील ग्रोवर को भले ही पूरे देश का सपोर्ट मिल रहा हो लेकिन कपिल शर्मा का खराब व्यवहार उनको बहुत चुभा है. अब उन्होंने कपिल को उनके जूते का जवाब इस तरह दिया है...

Sunil Grover and Kapil Sharma Sunil Grover and Kapil Sharma
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

पिछले महीने सुनील ग्रोवर से कपिल शर्मा ने फ्लाइट में लड़ाई की थी और उनको जूता फेंक कर मारा था. उस समय शांत रहे सुनील ने उनके उस जूते का जवाब अब दिया है.

दरअसल सुनील ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली है और इस पर कैप्शन लिखा है... जूता यूएस साइज 10. अब उन्होंने इसे किस मंशा से पोस्ट किया है, यह उनकी मंद मुस्कान साफ बता रही है.

Advertisement

देखें पोस्ट:

 

इस फिल्म में कपिल शर्मा बने थे नाना पाटेकर के नौकर...

कपिल को दिया नहले पर दहला
ऑस्ट्रेलिया से इंडिया आते समय कपिल ने एक मामूली बात पर सुनील को बहुत लताड़ा था. कपिल ने अपनी गर्लफ्रेंड की तस्वीर सभी के साथ शेयर कर मामले को दबाने की कोशिश भी की लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

कपिल शर्मा के शो को रिप्लेस करेगा सुनील ग्रोवर का नया शो!

फ्लाइट में शांत रहे सुनील ने कपिल के जूते का जवाब धीरे-धीरे जोरदार तरीके से किया. पहले उन्होंने शो पर लौटने से मना कर दिया और सोशल मीडिया पर कपिल को प्यार से जबरदस्त लताड़ा. फैन्स और साथी कलाकारों ने भी सुनील का साथ दिया. वहीं कपिल शर्मा के शो की TRP पर भी इसका असर साफ दिखा.

कपिल शर्मा के शो को रिप्लेस करेगा सुनील ग्रोवर का नया शो!

Advertisement

इस तरह सुनील ग्रोवर ने साबित कर दिखाया कि वो कपिल शर्मा से बड़े सुपरस्टार हैं.

कई सितारों ने किया कपिल पर अटैक
कपिल शर्मा की इस हरकत पर कई सितारों ने उन पर अटैक किया. उनके साथी कलाकारों ने जहां ये कहा कि कपिल अपनी सफलता को संभाल नहीं पा रहे हैं, वहीं ट्विंकल खन्ना ने ये कहकर उनकी धज्जियां उड़ा दीं कि प्लेन को उड़ने दें, अपने स्टारडम में ना उड़ें!

अब एकता कपूर ने भी कपिल को कहा, स्टारडम पर रखें काबू

अब देखते हैं कि इसके बाद कपिल शर्मा का कोई पोस्ट करते हैं!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement