Advertisement

'मेरा दिल वापस धड़क रहा, सांस लेने में ज्यादा मजा आ रहा है' हार्ट सर्जरी ने कितनी बदली Sunil Grover की लाइफ?

सुनील ग्रोवर की जनवरी में तबीयत खराब हुई थी. उनकी हार्ट सर्जरी हुई थी. कई दिनों तक वे अस्पताल में भर्ती रहे थे. हालांकि अब सुनील पूरी तरह से ठीक हैं. एक इंटरव्यू में सुनील ने अपनी सेहत का हाल बताया है. सुनील ने बताया उनके दिल ने फिर से धड़कना शुरू कर दिया है.

सुनील ग्रोवर सुनील ग्रोवर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST
  • जनवरी में हुई थी हार्ट सर्जरी
  • पॉपुलर कॉमेडियन हैं सुनील ग्रोवर
  • कई फिल्मों में आ चुके हैं नजर

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के फैंस को तब झटका लगा था जब जनवरी में एक्टर की हार्ट सर्जरी हुई. सुनील ग्रोवर की सेहत को लेकर फैंस परेशान हो गए थे. सर्जरी के कुछ दिनों बाद सुनील तंदरुस्त होकर काम पर लौटे तो फैंस ने राहत की सांस ली. सुनील की लाइफ बैक टू नॉर्मल हो चुकी है. हार्ट सर्जरी के बाद सुनील की जिदगी में क्या बदलाव आए हैं इसका उन्होंने खुलासा किया है.

Advertisement

सुनील ग्रोवर ने बताया सेहत का हाल
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सुनील ने बताया कि अब वो कितना रिलैक्सड फील कर रहे हैं. उनके दिल ने फिर से धड़कना शुरू कर दिया है. अपनी सेहत पर बोलते हुए सुनील ने कहा- मुझे कोविड हो गया था. कोरोना के कम लक्षण मुझमें पाए गए थे. बाद में मुझे बेचैनी होने लगी तो मैंने डॉक्टर से कंसल्ट किया. मुझे एडवांस चेकअप लेना पड़ा क्योंकि डॉक्टर को मेरे हार्ट को लेकर इश्यू लग रहा था. फिर मेरी सर्जरी हुई. जो भी मेरे लिए अच्छा था वो हुआ.

KRK ने Samrat Prithviraj के फ्लॉप शो का उड़ाया मजाक, गिरती कमाई पर कसा तंज, बोले- बिजली का बिल भरने के लिए काफी

कॉमेडियन की हुई थी हार्ट सर्जरी

''मेरा दिल वापस धड़क रहा है और मुझे सांस लेने में और ज्यादा मजा आ रहा है. मैं ज्यादा हेल्दी और एनर्जेटिक फील कर रहा हूं.  मैं अब ज्यादा फोकस्ड हूं, काम को काफी वैल्यू करता हूं, फिर से सेट पर जाने की लग्जरी को एंजॉय करता हूं. सर्जरी के 15 दिन मैं काफी विनम्र और आभारी बन गया था. बड़ा ही स्वीट हो गया था मैं और ऐसा लग रहा था कि सबकी इज्जत करूं. जिंदगी है आभार जताओ. अब मुझे लगता है इसकी इंटेंसिटी कम हो गई है लेकिन अभी भी वो दिल में है  और हमेशा रहेगी. ''

Advertisement

Janhit Mein Jaari review: सेफ सेक्स, कंडोम की जरूरत, बड़ी सीख देती है नुसरत की फिल्म

सुनील ग्रोवर ने कहा कि इंडस्ट्री में लोग मेकअप लगाते हैं. कैमरे के सामने स्माइल के साथ जाते हैं. लेकिन किसी को नहीं पड़ी है कि उनके अंदर क्या चल रहा है. ऐसे में हम भी कभी कभी सच भूल जाते हैं. अब उन्हें महसूस हुआ है कि आभारी होना बेहद जरूरी है. सुनील ग्रोवर ने फैंस से अपनी सेहत का ध्यान रखने की अपील की है. वर्कफ्रंट पर सुनील ग्रोवर ने फिल्म ब्लैक आउट की शूटिंग पूरी की है. उनके अगले प्रोजेक्ट के रिलीज होने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement