Advertisement

जब गुत्थी-रिंकू भाभी जैसे कैरेक्टर को मिस करते हैं सुनील, अलमारी खोल कपड़ों को लगा देते हैं धूप

सुनील ने कहा- 'अभी भी मेरी अलमारी में सारे सूट, साड़िया, ब्लाउज और जूलरी पड़ी है. तो जब भी मैं अपने कैरेक्टर्स को याद करता हूं, मैं अपनी अलमारी खोलता हूं और उन्हें देख लेता हूं. और कभी कभी उनको बाहर निकालकर धूप भी लगा देता हूं. वो मेरे लिए बेशकीमती संपत्ति है.'

सुनील ग्रोवर सुनील ग्रोवर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST
  • सुनील ग्रोवर लंबे समय से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं
  • हाल ही में सुनील की एक वेब सीरीज रिलीज हुई
  • सुनील ने सलमान खान के साथ भी किया है काम

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर अब टीवी इंडस्ट्री से आगे निकलर फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं. कुछ दिनों पहले उनकी एक वेब सीरीज भी रिलीज हुई. सुनील को इंडस्ट्री में अपनी कॉमेडी के लिए जाना जाता है. द कपिल शर्मा शो में सुनील ने एक गुत्थी नाम का कैरेक्टर निभाया था, जो जबरदस्त हिट हो गया था. सुनील ने रिंकू भाभी जैसे और भी महिलाओं के कैरेक्टर निभाए हैं. अब जब उनसे सवाल किया गया कि क्या वो अपने पुराने कैरेक्टर्स को मिस करते हैं तो इस पर उन्होंने मजेदार जवाब दिया.  

Advertisement

पुराने कैरेक्टर्स को मिस करते हैं सुनील?
एक आर्टिस्ट के तौर पर, क्या आप अपने पॉपुलर कैरेक्टर को याद करते हो, खासतौर पर गुत्थी और रिंकू भाभी? या फिर आप मूव ऑन कर गए? इस सवाल के जवाब में सुनील ने कहा- 'अभी भी मेरी अलमारी में सारे सूट, साड़िया, ब्लाउज और जूलरी पड़ी है. तो जब भी मैं अपने कैरेक्टर्स को याद करता हूं, मैं अपनी अलमारी खोलता हूं और उन्हें देख लेता हूं. और कभी कभी उनको बाहर निकालकर धूप भी लगा देता हूं. वो मेरे लिए बेशकीमती संपत्ति है.'  हंसते हुए सुनील ने कहा- 'जब मेरे घर में सभी सोते हैं, तो मैं कभी-कभी उन कपड़ों को पहन लेता हूं और पुरानी यादों की गलियों में चला जाता हूं.'


शाहरुख खान की बेटी सुहाना की दोस्तों संग पार्टी, स्ट्रैपलेस ड्रेस में दिखीं ग्लैमरस

Advertisement

शगुफ्ता अली की मदद को आगे आया डांस दीवाने, टीम की तरफ से माधुरी ने दिए 5 लाख रुपये

सुनील ने किया स्ट्रगल

इसके अलावा अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए सुनील ने कहा- मेरी जर्नी सरप्राइज से भरी रही. जब भी मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो बहुत सारी बाधाएं दिखती हैं. दो दिन शूट करने के बाद मुझे शो से निकाल दिया गया, कभी मुझे सीधे रिजेक्ट कर दिया गया. फिर मैंने गियर्स शिफ्ट किए और सात से आठ साल तक वॉयस-ओवर किया. जब मुझे फील हुआ कि मैं कुछ सैटल हो गया तो मुझे मुझे एक्टिंग ऑफर आने भी शुरू हुए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement