Advertisement

प्लेन में हुई बेइज्जती भूले नहीं हैं सुनील ग्रोवर, कपिल शर्मा पर फ‍िर कसा ताना

कपिल शर्मा के शो को अल‍विदा कहने के बाद से सुनील ग्रोवर और अली असगर सोनी टीवी के रियलिटी शोज में लगातार नजर आ रहे हैं. हाल में अली ने शो सबसे बड़ा कलाकार में कुछ ऐसा कह दिया जो शायद कपिल को अच्छा न लगे...

सुनील ग्रोवर और अली असगर सुनील ग्रोवर और अली असगर
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

सुनील ग्रोवर के फैंस के लिए खुशखबरी की बात ये है कि वह अब लगातार सोनी टीवी के रियलिटी शो सबसे बड़ा कलाकार में कॉमेडी करते नजर आएंगे. उनके साथ एक्टर अली असगर भी नर्स के रोल में कॉमेडी करते दिखेंगे.

हाल ही में इस शो के लेटेस्ट एपिसोड में सुनील ग्रोवर शो की जज रवीना के साथ फ्लर्ट करते दिखे और इसी के साथ सुनील ने अक्षय कुमार का रूप लेकर रवीना के साथ तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त सॉन्ग पर डांस भी किया. वहीं दूसरी ओर एक कॉमेडी एक्ट के दौरान नर्स बने अली असगर ने सुनील से कहा कि आपको प्लेन से कुछ याद और इसके अलावा अली ने सलाह दी कि प्लेन में फ्री की शराब बंद हो जानी चाहिए.

Advertisement

इस शो से टीवी पर धमाकेदार वापसी करेंगे सुनील ग्रोवर

सुनील ग्रोवर इससे पहले इंडियन आइडल के ग्रैंड फिनाले में भी कॉमेडी एक्ट करते नजर आए थे.

सुनील ग्रोवर की वापसी से पहले कपिल शर्मा ने की फीस बढ़ाने की मांग!

अगर कपिल ने ये शो देखा होगा तो उन्हें समझ आ गया होगा कि ये उनके ऊपर ही मजाक किया गया था. बात दें कि सुनील ग्रोवर जल्द ही सोनी टीवी पर अपना शो लेकर आ रहे हैं. इन दिनों कपिल का शो टीआरपी की रेटिंग में लगातार मात खा रहा है. सुनील के साथ अली असगर, सुगंधा मिश्रा और चन्दन प्रभाकर ने कपिल के शो को अलविदा कह दिया था.

कपिल शर्मा के शो को रिप्लेस करेगा सुनील ग्रोवर का नया शो!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement