Advertisement

'दादी' के रोल ने दी अली असगर को परेशानियां, अब 'रिंकू भाभी' सुनील ग्रोवर ने दिया जवाब

सुनील ग्रोवर ने जब कपिल शर्मा के शो में महिला की तरह तैयार होकर पलक और गुत्थी का किरदार निभाया तो दर्शक हंसी से लोटपोट हो गए. हाल ही में उनके साथी अली असगर ने कहा था कि दादी का किरदार निभाने की वजह से उनके बच्चों को स्कूल में ट्रोल किया जाता था. सुनील ने अब अली की बात पर अपनी राय दी है.

सुनील ग्रोवर और अली असगर सुनील ग्रोवर और अली असगर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर को टीवी से दूर हुए अच्छा खासा समय हो गया है. आजकल सुनील फिल्मों में काफी एक्टिव हैं. एक तरफ उनके पास अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना के साथ 'गुड बाय' है, तो वहीं शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में भी सुनील नजर आने वाले हैं. 

कपिल शर्मा के शो पर सुनील ने महिला के गेटअप में कई पॉपुलर किरदार निभाए थे. गुत्थी और रिंकू भाभी के किरदार में सुनील ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. शो पर सुनील के साथ दादी के किरदार में नजर आ चुके अली असगर ने हाल ही में इमोशनल होते हुए बताया था कि इस किरदार की वजह से उनके बच्चों को परेशान होना पड़ा था. 'झलक दिखला जा 10' पर नजर आए असगर ने बताया था कि दादी का किरदार निभाने की वजह से प्राइमरी में पढ़ रहे उनके बच्चों को छेड़ा जाता था. 

Advertisement

गुत्थी और रिंकू भाभी बनकर पॉपुलर हुए थे सुनील 

स्क्रीन पर महिला के गेटअप में कॉमेडी कर चुके सुनील ने अब अली की बात का जवाब दिया है. एक ताजा इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि गुत्थी बनने के समय क्या उनका अनुभव भी इसी तरह का रहा था? तो सुनील ने कहा कि उनके साथ पहले ऐसा हो चुका है, लेकिन हाल में तो ऐसा कुछ नहीं हुआ.

सुनील ने आगे जवाब देते हुए अपने साथी अली असगर को एक बेहतरीन सलाह भी दे डाली. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि एक आदमी के रिएक्शन से आपकी दुनिया में कुछ बदल जाता है. लोगों को कुछ समझ नहीं आता. 'गुड बाय' में एक डायलॉग है- 'जो चीज समझ ना आए, जरूरी नहीं है कि वो चीज गलत हो'. तो बहुत लोग बहुत सी चीजों पर रिएक्ट करते हैं. आपको इसे सीरियसली नहीं लेना चाहिए. अगर आपके लिए वो अच्छा चल रहा है तो. आप लोगों को हंसा रहे हैं, उन्हें एंटरटेन कर रहे हैं. इससे बढ़कर क्या होगा?'

Advertisement

मिलते हैं हर तरह के रिएक्शन 

सुनील ने एक किस्सा के जरिए ये भी बताया कि ऐसी कॉमेडी करने पर जहां एक तरफ लोगों के नेगेटिव रिएक्शन भी मिलते हैं, वहीं फैन्स को हंसाने की खुशी इससे कहीं बढ़कर होती है. सुनील ने बताया, 'मैं दुबई में एक व्यक्ति से मिला जिसने कहा- 'मेरी मां 85 साल की हैं. वो बेड पर हैं. वो आपका शो देखती हैं और इससे उन्हें हंसी आती है. शुक्रिया.' ये कितनी प्यारी भावना है. तो आपको दोनों तरह के रिएक्शन मिलते हैं.' 

'गुड बाय' का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही आया था जिसमें सुनील का किरदार मजेदार तो है ही, लेकिन वो लोगों को जिंदगी के फलसफे भी समझा रहा है. ये फिल्म 7 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement