Advertisement

Exclusive: टीवी के लक्ष्मण को अयोध्या में नहीं मिल रहा है कमरा, कहा- भगवान राम ने चाहा तो... 

Sunil Lahiri: पिछले दिनों सुनील लहरी अयोध्या की नगरी में घूमते नजर आए थे. रामायण की यह कास्ट वहां शूटिंग के लिए पहुंची थी. सुनील हमसे अयोध्या यात्रा को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हैं.

नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 18 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

इस समय पूरा देश श्रीराम की स्वागत की तैयारी में लगा हुआ है. खासकर अयोध्या में तो इन दिनों हर रोज दिवाली सा माहौल देखने को मिल रहा है. ऐसे में जब टेलीविजन जगत के राम, सीता और लक्ष्मण यानी अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी जब अयोध्या की सड़कों पर घूमते नजर आए, तो वहां मौजूद फैंस और भक्तगण सभी उनके स्वागत में कोई कसर छोड़ते नहीं दिख रहे थे. 

Advertisement

ऐसा कहा जा रहा था कि ये तीनों एक्टर्स वहां राम जन्मभूमि में होने वाले मंदिर के इनोग्रेशन समारोह में पहुंचे हैं. ऐसा नहीं है, वो वहां एक एल्बम की शूटिंग के सिलसिले में गए हैं. इस वीडियो के बारे में बात करते हुए रामांनद सागर के लक्ष्मण उर्फ सुनील लहरी बताते हैं, 'दरअसल हम एक भजन के म्यूजिक एल्बम की शूटिंग के लिए अयोध्या पहुंचे थे. वहां जाकर हमें जो प्यार और सम्मान मिला है, उसकी तुलना नहीं की जा सकती है. यह शूटिंग काफी समय से प्लान थी. दरअसल प्रोड्यूसर चाहते थे कि 22 जनवरी को इस भजन को रिलीज किया जाए. प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही यह गाना लोगों के बीच आएगा. हम अयोध्या में तीन दिन के लिए रुके हुए थे. वहां की सड़कों पर हमने तीन दिन तक शूटिंग की है.'

Advertisement

अयोध्या के माहौल को लेकर सुनील बताते हैं, "अयोध्या को देखकर यकीन नहीं होता है कि ये वही शहर है, जहां हम दो साल पहले शूट के लिए आए थे. बहुत बदल गया है. खासकर यहां की हवाओं में भी वो एनर्जी आप महसूस कर सकते हैं. पूरा शहर धर्ममय से लीन हो चुका है. यहां की सड़कें या रोड के किनारे लगी दुकानें व मकान सब जगह में भक्ति दिखती है. शहर बहुत क्लीन हो गया है. हनुमान गणी का रास्ता भी कितना बदल गया है, देखकर हैरानी होती है. वहां सड़कें चौड़ी हो गई हैं. पूरे होटल्स व सड़कों हर जगह रामायण और राम के गाने व भजन सुनाई दे रहे हैं."

अगर भगवान ने चाहा, तो होटल में कमरा मिल जाएगा
सुनील को इनोग्रेशन का इनवाइट मिला है. वो वहां जाने के लिए काफी उत्सुक भी हैं. इस पर वो कहते हैं, 'हालांकि एक समस्या यही आ रही है कि होटल में बुकिंग नहीं मिल पा रही है. वहां के होटल्स सभी बुक है और कहीं भी कमरा खाली नहीं है. ऐसे में अगर रूम नहीं मिलता है, तो फिर पता नहीं कैसे दर्शन होंगे. मेरी फ्लाइट तो कंफर्म हो चुकी है, लेकिन अब रूम को लेकर यही सोचता हूं कि अगर श्रीराम ने वहां तक बुलाया है, तो जरूर कमरे की भी व्यवस्था हो जाएगी.'

Advertisement

 

 

किसी ने पैर धोए, तो कोई खाना मांग रहा था
अयोध्या में मिले फैंस से प्यार पर सुनील कहते हैं,' हम तीनों का जिस तरह से वहां के लोकल लोगों ने स्वागत किया है. उस इमोशन को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. वहां हमें देखकर लोग रोने लगे थे. हमने पूछा कि रो क्यों रहे हो, तो कहते कि रामलला तो आ ही रहे हैं, लेकिन आप लोगों को देखकर लगा कि साक्षात राम हमारे बीच आ गए हैं. हमारे लिए तो राम, सीता और लक्ष्मण की छवि में आप ही दिखते हैं. कई लोगों ने तो आकर जल चढ़ाया. हम थोड़ा सकुचा भी गए थे. बहुत से इंसीडेंट हुए, जिसने मुझे इमोशन से भर दिया था. एक और किस्सा, जब हम खाना खा रहे थे, तो वहां एक ने आकर कहा कि आप अपने खाने में से एक छोटा सा निवाला दे दें, हमारे लिए यही प्रसाद होगा. ये जो कुछ भी एक्स्पीरियंस रहा है, मुझे लगता है कि शायद ही कोई एक्टर को नसीब होता होगा. मैं बहुत ज्यादा इमोशनल हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement