Advertisement

सुपर डांसर की कंटेस्टेंट का कमाल, डांस देखकर नीतू कपूर ने उतारी नजर

शो में कंटेस्टेंट्स ऋषि कपूर को ट्रिब्यूट देंगे. ऋषि और नीतू के गानों पर डांस करेंगे. जिन्हें देख नीतू कपूर काफी इमोशनल हो जाएंगी. उनकी आंखें नम हो जाती हैं. वो रोते हुए कहती हैं कि इतना अच्छा ट्रिब्यूट मुझे नहीं लगता कि किसी ने दिया होगा. और न कभी दे सकता है. ये छू लेने वाला था.

नीतू और ऋषि कपूर नीतू और ऋषि कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST
  • सुपर डांसर चैप्टर 4 में नीतू कपूर
  • शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु हैं शो के जज
  • शो में ऋषि कपूर को दिया जाएगा ट्रिब्यूट

सुपर डांसर चैप्टर 4 जबरदस्त चर्चा बटोर रहा है. शो में नीतू कपूर स्पेशल गेस्ट बनकर आने वाली हैं. शो से जुड़े प्रोमो सामने आने लग गए हैं. शो में नीतू की फिल्मी जर्नी को एक बार फिर से याद किया जाएगा. साथ ही शो में दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर को भी ट्रिब्यूट दिया जाएगा. नीतू कपूर कंटेस्टेंट्स और जज शिल्पा शेट्टी संग डांस करती भी दिखेंगी.

Advertisement

कंटेस्टेंट के डांस से इम्प्रेस हुईं नीतू, उतारी नजर

शो में कंटेस्टेंट्स ने नीतू के गानों पर परफॉर्म किया. कंटेस्टेंट नीरजा और गुरु भावना ने नीतू के सॉन्ग हाय रे हाय मेरा घुंघटा पर डांस किया. इसे देख नीतू बहुत इम्प्रेस हो गई. यहां तक की उन्होंने कंटेस्टेंट की नजर तक उतारी. इसका प्रोमो वीडियो वायरल है. 

ऋषि कपूर को दिया ट्रिब्यूट
शो में कंटेस्टेंट्स ऋषि कपूर को ट्रिब्यूट देंगे. ऋषि और नीतू के गानों पर डांस करेंगे. जिन्हें देख नीतू कपूर काफी इमोशनल हो जाएंगी. उनकी आंखें नम हो जाती हैं. वो रोते हुए कहती हैं कि इतना अच्छा ट्रिब्यूट मुझे नहीं लगता कि किसी ने दिया होगा. और न कभी दे सकता है. ये छू लेने वाला था. शो में नीतू कपूर ब्लू कलर के सूट मे नजर आएंगी. उन्होंने मैचिंग जूलरी भी कैरी की.  

Advertisement


सैफ-करीना की शादी में जब नजर आए छोटे नवाब इब्राहिम, दिखा था क्यूट अंदाज

 

जब डिप्रेशन से जूझ रही थीं कीर्ति कुल्हारी, रातोंरात प्रोजेक्ट से किया गया बाहर

शो में एक कंटेस्टेंट नीतू कपूर के बेटे रणबीर कपूर से भी बातचीत करती है. दरअसल, वो रणबीर कपूर के लिए एक आर्ट तैयार करती है और नीतू को बताती है कि वो रणबीर की बहुत बड़ी फैन है. इसके बाद रणबीर से फोन पर उनकी बात कराई जाती है.

बता दें कि इससे पहले नीतू कपूर को इंडियन आइडल 12 में भी देखा गया था. यहां उन्होंने ऋषि कपूर संग अपने रिलेशन के बारे में बात की थी. वर्क फ्रंट पर नीतू कपूर फिल्मों में कमबैक करने जा रही हैं. वो राज मेहता की मूवी जुग जुग जियो में दिखेंगी. इसमें अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी जैसे स्टार हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement