
सुपर डांसर चैप्टर 4 में इस हफ्ते एक्टर सुनील शेट्टी शिरकत करने वाले हैं. सुनील शेट्टी स्पेशल एपिसोड में एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी. शो से जुड़े कई प्रोमो भी सामने आ चुके हैं. प्रोमो में सुनील शेट्टी एक एक्ट देख काफी इमोशनल हो जाते हैं. रोने लगते हैं.
क्या है प्रोमो वीडियो में?
वीडियो में दिखाया गया कि सुनील शेट्टी शो में शिल्पा शेट्टी के साथ एंट्री लेते हैं. दोनों तुम दिल की धड़कन में रहते हो सॉन्ग पर डांस करते हैं. कंटेस्टेंट सुनील शेट्टी के गानों पर परफॉर्म करते हैं. एक्टर उनके एक्ट को देख काफी इम्प्रेस होते हैं. इसी दौरान एक कंटेस्टेंट संदेशे आते हैं गाने पर डांस करते हैं. जिसे देखकर सुनील शेट्टी काफी इमोशनल हो जाते हैं. उनकी आंखे नम हो जाती हैं.
VIDEO: अभिनव को मिस कर रही हैं रुबीना दिलैक, लाइव सेशन में किए कई खुलासे
डांस को देख गीता कपूर कहती हैं कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस गाने पर इस तरह का डांस देखूंगी. अनुराग बसु भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाते हैं. परफॉर्मेंस पूरा होने पर सुनील शेट्टी सेल्यूट भी करते हैं. वो कहते हैं- जब भी मैं ये गाना सुनता हूं तो रोने लगता हूं. शिल्पा शेट्टी भी परफॉर्मेंस देख रोने लगती हैं.
खुद को सेलिब्रिटी नहीं मानते सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड, कहा- किसी की मेहनत की वजह से मिला
इस प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए सोनी टीवी ने लिखा- एक और धमाकेदार डांस वीकेंड के लिए हो जाइए तैयार हमारे एक्शन अन्ना के साथ.
बता दें कि संदेशे आते हैं गाना 1997 में आई फिल्म बॉर्डर का गाना है. इस फिल्म में सनी देओल, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ, पुनीत इस्सर जैसे कई स्टार्स थे.