Advertisement

सुपर डांसर चैप्टर 4 के सेट पर शिल्पा शेट्टी ने की कंजक पूजा

कंटेस्टेंट्स Arshiya की परफॉर्मेंस के बाद शिल्पा शेट्टी कंजक पूजा करती हैं. Arshiya मां वैष्णो देवी पर डांस एक्ट तैयार करती है. शिल्पा कहती हैं कि वो देवी दुर्गा की पूजा करती हैं. इसलिए शो पर वो रिचुअल परफॉर्म करती हैं.

शिल्पा शेट्टी शिल्पा शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST
  • राज कुंद्रा पर लगे संगीन आरोप
  • शिल्पा ने सुपर डांसर के सेट पर की वापसी
  • बीते दिनों से खबरों में हैं शिल्पा

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा सुपर डांसर चैप्टर 4 के सेट पर लौट आई हैं. शो के लिए उन्होंने शूट कर लिया है. प्रोमो भी सामने आ रहे हैं. एक प्रोमो में वो कंटेस्टेंट के डांस की तारीफ करती नजर आ रही हैं. शो में शिल्पा का काफी अच्छे तरीके से वेलकम होने वाला है. शो में शिल्पा शेट्टी कंजक पूजा भी करती दिखेंगी.

Advertisement

शो में शिल्पा ने की कंजक पूजा
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, कंटेस्टेंट्स Arshiya की परफॉर्मेंस के बाद शिल्पा शेट्टी कंजक पूजा करती हैं. Arshiya मां वैष्णो देवी पर डांस एक्ट तैयार करती है. शिल्पा कहती हैं कि वो देवी दुर्गा की पूजा करती हैं. इसलिए शो पर वो रिचुअल परफॉर्म करती हैं.
 
शिल्पा कहती हैं- मैं देवी भक्त हूं. मुझे एक बार वैष्णो देवी जाने का मौका मिला था और ये एक्सपीरियंस इंस्पायरिंग था. आज इस एक्ट को देख मैं Arshiya के लिए कंजक पूजा करना चाहती हूं. शिल्पा की पूजा सभी जजों पर भी इम्पैक्ट डालती है. वहीं Arshiya के डांस से अनुराग बसु और गीता कपूर भी इम्प्रेस होते हैं.


विराट संग अनुष्का की लंच डेट, बैग की कीमत 1 लाख, जानें कितने का है स्वेटर?


डिप्रेशन, मोटापे और टूटी शादी पर बोलीं स्माइली, अपने दुख से निपटने के लिए लिया इसका सहारा

Advertisement

  
गीता कपूर कहती हैं- मैं कभी वैष्णो देवी के मंदिर नहीं गई. लेकिन कामना करती हूं कि किसी दिन जाऊं. ये बहुत खूबसूरत परफॉर्मेंस थी. आप सजदा डिजर्व करती हैं. 
 
जेल में हैं शिल्पा के पति राज कुंद्रा

शिल्पा शेट्टी की बात करें तो पर्सनली वो मुश्किल वक्त झेल रही हैं. उनके पति राज कुंद्रा जेल में हैं. राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें ओटीटी पर रिलीज करने के आरोप हैं. इस पोर्नोग्राफी केस में कई और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. शिल्पा शेट्टी का बयान भी रिकॉर्ड कर लिया गया है. इसी कारण से शिल्पा काफी समय से सुपर डांसर में नहीं नजर आई थीं. लेकिन उब उन्होंने शो में वापसी कर ली है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement