Advertisement

Superstar Singer 2 Winner: 14 साल के मोहम्मद फैज बने सुपरस्टार सिंगर 2 के विनर, जीते 15 लाख रुपये, बोले- 'पैरेंट्स को दूंगा प्राइज मनी'

Superstar Singer 2 winner: 14 साल के मोहम्मद फैज ने सुपरस्टार सिंगर 2 के विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है. मोहम्मद फैज को सुपरस्टार सिंगर 2 का विजेता बनने पर चमचमाती ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपये का कैश प्राइज भी मिला है. शो का विनर बनने पर मोहम्मद फैज काफी खुश हैं.

मोहम्मद फैज मोहम्मद फैज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

Superstar Singer 2 winner: मोहम्मद फैज को ढेर सारी बधाइयां! रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 को अपना विनर मिल गया है. 14 साल के मोहम्मद फैज ने शो के विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है. मोहम्मद फैज ने शो में अपनी शानदार गायकी और खूबसूरत आवाज से जजेस समेत फैंस के भी दिल जीत लिए और अब वो शो के विनर बन गए हैं. 

Advertisement

मोहम्मद फैज ने जीता शो

मोहम्मद फैज को सुपरस्टार सिंगर 2 का विजेता बनने पर शो की चमचमाती ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपये का कैश प्राइज भी मिला है. फैज के अलावा मणि शो की फर्स्ट रनरअप रहे हैं. प्रांजल बिस्वास, आर्यानंद आर बाबू, ऋतुराज और सायशा गुप्ता भी शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट में शामिल रहे. 

शो का विनर बनने पर मोहम्मद फैज ने कहा- शो के जरिए मुझे जो प्यार और फेम मिला है, उसके लिए मैं बहुत ज्यादा हैप्पी और ग्रेटफुल हूं. मोहम्मद फैज को 15 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली है. इसके बारे में बात करते हुए मोहम्मद फैज बोले- मैं प्राइज मनी अपने पैरेंट्स को दूंगा, क्योंकि मैंने शो में सिर्फ उन्हीं के लिए हिस्सा लिया था. 

मोहम्मद फैज ने आगे कहा- हर कोई बहुत ज्यादा इमोशनल है. जब मेरा नाम विनर के तौर पर अनाउंस हुआ, तो हर किसी की आंखों में खुशी के आंसू थे. 

Advertisement

 

 

जीतने के बाद क्या करेंगे मोहम्मद फैज?
मोहम्मद फैज फिलहाल अपनी शानदार जीत को एन्जॉय कर रहे हैं. अपने फ्यूचर प्लान्स पर बात करते हुए सिंगर ने कहा- मैं और ज्यादा रियाज करूंगा, अपनी पढ़ाई को पूरा करूंगा. प्रोजेक्टस करके अपने फैंस के साथ भी कनेक्टेड रहूंगा. 

मोहम्मद फैज की बात करें तो अपनी पहली परफॉर्मेंस से ही उन्होंने हर किसी के दिल जीत लिए थे. मोहम्मद फैज का ऑडिशन वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. 14 साल के फैज की आवाज में खास जादू है, जिसे सुनकर हर कोई उनकी सिंगिंग में खो जाता है. रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 का विनर बनने पर हम मोहम्मद फैज को ढेर सारी गुड विशेज देते हैं. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement