
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 खत्म होने के बाद 4 अगस्त को सुपरस्टार सिंगर 3 का ग्रैंड फिनाले हुआ. ग्रैंड फिनाले पर सभी कंटेस्टेंट्स अपनी परफॉर्मेंस से जजेज का दिल जीतते दिखे. अंत में केरल के रहने वाले अविर्भव एस और झारखंड के अथर्व बख्शी ने सुपरस्टार सिंगर 3 की ट्रॉफी अपने नाम की. ट्रॉफी के साथ-साथ दोनों को लाखों की प्राइज मनी भी मिली है.
अविर्भव-अर्थव ने जीता सुपरस्टार सिंगर 3
करीब 5 महीने बाद सुपरस्टार सिंगर 3 को उसका विनर मिल चुका है. अविर्भव और अर्थव इस सीजन के विनर बने. ट्रॉफी के अलावा दोनों विनर को 10-10 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली है. अविर्भव और अर्थव लगातार अपनी गायिकी से शो के जजेज, सेलेब्स और जनता का दिल जीतते रहे. महीनों की मेहनत रंग लाई. आखिरकार दोनों का सिंगिंग शो जीतने का सपना पूरा हुआ.
अरिजीत सिंह से हुई अथर्व की तुलना
ऑडिशन से ही हजारीबाग के 12 साल के अथर्व बख्शी ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया था. सुपर जज नेहा कक्कड़ ने उनकी तुलना सिंगर अरिजीत सिंह से कर डाली थी. दिग्गज संगीतकार लक्ष्मीकांत उन्हें परफॉर्म करते हुए देखकर भावुक हो गए थे. एक एपिसोड के दौरान विद्या बालन अर्थव की सिंगिंग से इतनी प्रभावित हुईं कि उन्होंने अपने हसबैंड, फिल्म निर्माता, सिद्धार्थ रॉय कपूर को फोन करके उन्हें प्लेबैक सिंगिंग का मौका देने के लिए कहा.
इन सबके बीच अर्थव की सबसे बड़ी अचीवमेंट ये रही कि उनके पिता चाहते थे कि वो संगीत की दुनिया में आगे बढ़ें. अब जब उन्होंने ट्रॉफी जीत ली है, तो उनके पिता खुशी और गर्व से फूले नहीं समा रहे हैं.
कम नहीं हैं अविर्भव
दूसरी ओर कोच्चि के प्रतिभाशाली कलाकार अविर्भव एस भी गायिकी में कुछ कम नहीं हैं. उन्होंने शो पर अपनी सिंगिंग से उदित नारायण और गीता कपूर जैसे मेहमानों को चौंका दिया था. पूरे सीजन के दौरान उन्हें शो की टीम से भी बहुत सारा प्यार मिला.
सुपरस्टार सिंगर 3 जीतने पर अथर्व बख्शी ने कहा- ये एक सपने के सच होने जैसा लगता है. मैं अपने परिवार को उनके अटूट समर्थन और प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं अपने गुरु पवनदीप भैया का भी आभारी हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे हर गुजरते दिन के साथ एक बेहतर कलाकार बनने के लिए मार्गदर्शन किया.
वहीं अविर्भव ने कहा- मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं जीत गया हूं. मैं नेहा कक्कड़ मैम, अरुणिता दी और मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद कहना चाहता हूं. मैं कड़ी मेहनत करते रहने और आप सभी को गौरवान्वित करने का वादा करता हूं.
बता दें नेहा कक्कड़ सुपरस्टार सिंगर 3 की सुपर जज थीं, जबकि अरुणिता कांजीलाल, पवनदीप राजन, मोहम्मद दानिश, सायली कांबले और सलमान अली इन युवा बच्चों के गुरु थे.
दोनों सिंगर को ढेर सारी बधाई.