Advertisement

कपिल के शो में नई एंट्री, कुमकुम भाग्य से आ रहा है कोई

कपिल शर्मा के शो की घटती टीआरपी को देखते हुए शो के मेकर्स ने एक नई एक्ट्रेस को शो में बुलाया है.  

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच की लड़ाई अब भले ही पुरानी बात हो गई हो लेकिन यह सभी जानते हैं कि उस घटना का 'द कपिल शर्मा शो' पर बुरा असर पड़ा है. झगड़े के बाद सुनील ग्रोवर, अली असगर और चंदन प्रभाकर ने शो छोड़ दिया, जिससे शो की टीआरपी घट गई.

अब खबर है कि 'कुमकुम भाग्य' में प्रज्ञा की मां सरला का किरदार निभाने वाली सुप्रिया शुक्ला जल्द कपिल के शो में नजर आएंगी. इसके पहले सुप्रिया 'साहब बीवी और बॉस' में भी फनी किरदार में नजर आ चुकी हैं. सुप्रिया एक बेहतरीन अदाकारा हैं और दर्शक उन्हें द कपिल शर्मा शो में भी जरूर पसंद करेंगे.

Advertisement

एक अखबार से बातचीत में सुप्रिया ने कहा, 'मैं इस शो के लिए थोड़ी नर्वस थी. हालांकि कपिल की टीम बहुत सपोर्टिव है. मैं अपनी भाषा में कानपुर का फ्लेवर लाऊंगी. मैंने शो के राइटर्स के साथ अपनी भाषा पर काफी मेहनत की है.'

सुनील से झगड़े के बाद रितेश देशमुख ने कपिल शर्मा को कहा- बेवफा

बता दें कि सुनील ग्रोवर, अली असगर और चंदन प्रभाकर के शो छोड़ने के बाद अब सिर्फ कपिल, सुमोना चक्रवर्ती, कीकू शारदा और नवजोत सिंह सिद्धू ही बचे हैं.

कपिल और उनकी टीम टीआरपी की रेस में बने रहने की काफी कोशिश कर रही है. पिछले दो हफ्तों से उनकी टीआरपी रैंकिंग में कुछ सुधार भी देखा जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement