Advertisement

राठी परिवार ने किया सूरज-संध्या के लव में लोचा

'दीया और बाती' के सेट पर संध्या- सूरज रोमांस के मूड में हैं. पर परिवार को इनके प्यार के बीच दरार का काम करते दिख रहे हैं.

सीरियल दीया और बाती सीरियल दीया और बाती
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

किसी ने सही ही कहा है कि प्यार किया तो डरना क्या. ऐसा ही कुछ 'दीया और बाती' के सेट पर दिखा. संध्या और सूरज ब्रेफ्रिक होकर एक दूसरे के साथ रोमांस कर रहे हैं. पर इनके प्यार के बीच में कबाब में हड्डी बन गया राठी परिवार. मीनाक्षी जासूस ने सूरज-संध्या के लव में लोचा कर दिया.

दरअसल हुआ यूं कि ये दोनों छोटू की सगाई की तैयारियां कर रहे थे तभी संध्या का पैर फिसल गया और संध्या-सूरज एक दूसरे की बांहों में समा गए.

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ इस कहानी में एक और ट्विस्ट आ रहा है. घर में छोटू और आरजू की सगाई की तैयारियां चल रही हैं, पर आरजू का पूरा परिवार तो पहुंच गया पर आरजू उनके साथ नहीं आई. इसी बीच हनुमान गली के कुछ लोग आरजू के दूसरे धर्म होने पर भी सवाल उठाने लगते हैं, पर संध्या अपने करारे जवाब से सबका मुंह बंद करवा देती हैं.

पर अब देखना है आगे क्या होता है. संध्या ने बाहर वालों की जुबान तो बंद करा दी, जब संध्या को असलियत का पता चलेगा तो संध्या क्या करेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement