Advertisement

नागिन 5: सुरभि ने बताया नागिन बनने का अनुभव, एकता कपूर की हीरोइन बनना बड़ी जिम्मेदारी

एकता कपूर के शो नागिन 5 की हीरोइन सुरभि चंदना बेहद ही फेमस है. अपने बेहतरीन काम से उन्होंने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी हाल ही में एकता कपूर के शो को लेके कुछ बातें बताई है. उन्होंने कहा एकता कपूर की हीरोइन बनना एक बड़ी जिम्मेदारी है.

Surbhi Chandna Surbhi Chandna
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 30 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

एकता कपूर के शो नागिन 5 की हीरोइन सुरभि चंदना बेहद ही फेमस है. सुरभि अपने फैंस के लाइक्स और कमेंटस से खूब प्यार बटोरती आई है. सुरभि चंदना फिलहाल नागिन 5 में बानी शर्मा का किरदार निभा रही है. सुरभि अपने इस शो के लिए बेहद मेहनत कर रही है ताकि वे अपने फैंस और नागिन शो के फैंस को खुश रख सके. हाल ही में, सुरभि चंदना ने बताया की वह अपने नागिन शो में 200 प्रतिशत अच्छा किरदार निभा रहीं है. उन्होंने कहा कि वह फैंस के रिएक्शन से बेहद खुश है जो उनको और उनके किरदार पर लाइक्स और कमेंटस द्वारा प्यार देते है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

सुरभि ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया “शो में काम करना एक बड़ी जिम्मेदारी है और मैंने हमेशा इसे बनाए रखा है. एकता कपूर की हीरोइन बनना कोई आसान काम नहीं है. मेरे फैंस के कमेंटस द्वारा मुझे पता चला कि मैंने अपना वजन कम किया है और मैं ये बता दू कि ये सब नागिन और बानी के लिए किया गया है. यह कुछ ऐसा है जिस पर एकता ने मुझ पर भरोसा किया है और मुझे अपना 200 प्रतिशत देना है. ' उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद नहीं थी की फैंस मुझे इतना प्यार देंगे, क्योंकि लोगों ने पिछले सीजन में शानदार चेहरे देखे हैं, जैसे मौनी रॉय, अदा खान, सुरभि ज्योति, निया शर्मा, जैस्मीन भसीन, मुझे लगता है कि हर कोई अपने किरदार के लिए अच्छा था, इसलिए मैं इस शो के लिए दोगुनी मेहनत करती हूं.

Advertisement

शो में सुरभि मोहित सहगल और शरद मल्होत्रा ​​के साथ नजर आती हैं. शरद और सुरभि की केमिस्ट्री को फैंस बेहद पसंद करते है. शो में दोनों की ट्यूनिंग बेहद ही सूंदर और अलग है. शरद मल्होत्रा चील (वीर) के कैरेक्टर में हैं. वहीं सुरभि (बानी) और मोहित (जय) नागिन और नाग के रोल में हैं. 

बता दें की मुंबई में पली बढ़ी सुरभि ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा से की थी. फिर वो विद्या बालन के साथ फिल्म बॉबी जासूस में दिखीं.  कुबूल है में छोटा सा किरदार निभाया लेकिन सुरभि को पॉपुलैरिटी मिली शो इश्कबाज़ से . इश्कबाज़ के बाद वो स्टार प्लस के सीरियल संजीवनी में दिखी थीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement