Advertisement

सुरेखा सीकरी हुईं सेट पर बेहोश

'परदेस में है मेरा दिल' में दादी मां की भूमिका निभाने वाली सुरेखा सीकरी सेट पर बेहोश हो गईं.

सुरेखा सीकरी सुरेखा सीकरी
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

'परदेस में है मेरा दिल' में इंद्रमती मेहरा की भूमिका निभानी वाली सुरेखा सीकरी शूटिंग करते समय सेट पर बेहोश हो गईं. दरअसल पिछले दो-तीन हफ्तों से सीरियल की पूरी स्टार-कास्ट हेक्टिक शेड्यूल से गुजर रही है.

71 साल की सुरेखा ने कहा, 'मैं शूट करते समय बेहोश हो गई थी. कमजोरी की वजह से मुझे ऐसा हुआ. मैं काम में इतना बिजी हो जाती थी कि खाना नहीं खाती थी. मेरे डॉक्टर ने मुझे थोड़ी-थोड़ी देर पर और हेल्दी खाने की हिदायत दी है.'

Advertisement

बता दें कि 'परदेस में है मेरा दिल' में दृष्टि धामी और अर्जुन बिजलानी मेन लीड में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement