Advertisement

सुशांत के बिना पवित्र रिश्ता 2 करने पर ट्रोल अंकिता लोखंडे, शो बायकॉट करने की मांग

सुशांत के फैंस की नाराजगी मानव का रोल है. उनके लिए सुशांत ही उनके मानव हैं. मानव के रोल और सुशांत के साथ फैंस का इतना गहरा कनेक्शन है कि वे किसी और एक्टर को मानव के रोल में देखना ही नहीं चाहते. सुशांत के फैंस अंकिता लोखंडे को ट्रोल कर रहे हैं.

सुशांत सिंह राजपूत, अंकिता लोखंडे, शाहीर शेख सुशांत सिंह राजपूत, अंकिता लोखंडे, शाहीर शेख
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST
  • जल्द लॉन्च होता पवित्र रिश्ता 2
  • शाहीर शेख ने ली सुशांत की जगह
  • फिर से अर्चना का रोल करेंगी अंकिता

सुशांत सिंह राजपूत का तो निधन हो गया. अब उनका पॉपुलर शो पवित्र रिश्ता कमबैक कर रहा है. शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है. अंकिता लोखंडे एक बार फिर अर्चना का रोल प्ले कर रही हैं. मगर उनके मानव अब बदल चुके हैं. मानव का किरदार शाहीर शेख निभा रहे हैं. जहां कई लोग शो का सेकंड सीजन आने से एक्साइटेड हैं, वहीं सुशांत के फैंस ने शो को बायकॉट करने की मांग की है.

Advertisement

शो को बायकॉट करने की मांग

सुशांत के फैंस की नाराजगी मानव का रोल है. उनके लिए सुशांत ही उनके मानव हैं. मानव के रोल और सुशांत के साथ फैंस का इतना गहरा कनेक्शन है कि वे किसी और एक्टर को मानव के रोल में देखना ही नहीं चाहते. सुशांत के फैंस अंकिता लोखंडे को ट्रोल कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस शो को बायकॉट करने की मांग की जा रही है. फैंस की इमोशनल भावनाएं आहत हो रही हैं. उनका कहना है कि कोई भी सुशांत को रिप्लेस नहीं कर सकता है. 

मंदिरा बेदी संग हैपी तस्वीर शेयर कर बोलीं मौनी रॉय, 'माय बेबी इज स्ट्रॉन्गेस्ट'
 

सोशल मीडिया पर हमारा मानव केवल सुशांत के साथ #BoycottPavitraRishta2 ट्रेंड कराया जा रहा है. एक शख्स ने अंकिता लोखंडे को ट्रोल कर लिखा- कोई भी सुशांत की जगह नहीं ले सकता. पवित्र रिश्ता सुशांत की वजह से पॉपुलर हुआ था ना कि नौटंकिता की वजह से. हमारा मानव केवल सुशांत ही है. दूसरे एक शख्स ने लिखा- अगर अंकिता ने सुशांत से प्यार किया होता तो वो कभी इस शो का दोबारा से हिस्सा नहीं बनतीं. वे फेक लेडी है. शुक्र है भगवान का सुशांत ने अंकिता से ब्रेकअप कर लिया था. 

Advertisement

पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली पर बनेगी बायोपिक, क्या रणबीर कपूर निभाएंगे लीड रोल?
 

पवित्र रिश्ता जीटीवी का मोस्ट पॉपुलर शो रहा है. इस शो में अर्चना और मानव का रिश्ता दिखाया गया था. दोनों की जोड़ी को लोगों का बेहर प्यार मिला. इस सीरियल के सेट पर ही सुशांत और अंकिता की लव स्टोरी बनी थी. दोनों कभी इतना प्यार करते थे कि शादी करने वाले थे लेकिन उनका ब्रेकअप हो गया था. सुशांत ने फिल्मों में करियर बनाने के लिए पवित्र रिश्ता को बीच में छोड़ दिया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement