
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को पूरे एक साल होने जा रहे हैं. ऐसे में सुशांत के फैंस उन्हें मिस कर रहे हैं और एक्टर के कई सारे थ्रोबैक वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. अब सुशांत का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है जो उनके पहले टीवी शो पवित्र रिश्ता का है. दरअसल ये एक गाना है जो सुशांत और अंकिता लोखंडे पर फिल्माया गया था मगर किसी कारणवश कभी रिलीज नहीं हो सका. इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और सुशांत की पुरानी यादों में गुम नजर आ रहे हैं.
यूट्यूब पर मौजूद है वीडियो
यूट्यूब पर ये वीडियो मौजूद है. इस गाने में सुशांत के साथ एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे नजर आ रही हैं. इस गाने का नाम 'जैसी हो वैसी रहो' है. सोशल मीडिया पर अब सुशांत के इस गाने को वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर सुंशात को याद कर रहे हैं. शो में सुशांत ने मानव का रोल प्ले किया था और अंकिता लोखंडे इस दौरान अर्चना के रोल में थीं.
वीडियो देखें यहां-
खूब जमी थी मानव-अर्चना की जोड़ी
जाहिर है कि पवित्र रिश्ता में काम करने के बाद सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के करियर ने ऊंची उड़ान भरनी शुरू की. ना सिर्फ इस शो ने दोनों को रातों-रात स्टार बनाया बल्कि दोनों के लिए बॉलीवुड के द्वार भी खोल दिए. शो में कपल को मानव और अर्चना के रोल में प्रशंसकों का ढेर सारा प्यार मिला. आज भी फैंस को इसके कुछ पुराने सीन्स देखने को मिल जाते हैं तो फैंस के लिए ये सुकून भरी बात होती है.
7 साल से कुमकुम भाग्य कर रहीं श्रीति झा, शो क्विट करने पर कही ये बात
एकता कपूर के शो से घर-घर मिली पहचान
एकता कपूर के इस शो में मानव और अर्चना की केमिस्ट्री इस शो की यूएसपी बन गई और शो को खूब सफलता दिलाई. शो में मानव को एक मैकेनिक के रूप में काम करते दिखाया गया था, जबकि अर्चना एक हाउस वाइफ के रोल में थीं. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही अंकिता लोखंडे उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर मुखर नजर आई हैं. उन्होंने सुशांत संग अपनी पुरानी यादों से जुड़ी फीलिंग्स भी फैंस संग शेयर की है.